दैनिक पंचांग व राशिफल; बुधवार 27 नवम्बर 2019
-आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)
पंचांग
मार्गशीर्ष मासे, शुक्ल पक्षे
तिथि प्रथम 18:59:03
नक्षत्र अनुराधा 08:11:57
योग सुकर्मा 18:20:22
करण किन्स्तुघ्ना 07:43:10
करण भाव 18:59:03
करण बालव 30:23:56
वार बुधवार
माह (अमावस्यांत) मार्गशीर्ष
माह (पूर्णिमांत) मार्गशीर्ष
चन्द्र राशि वृश्चिक
सूर्य राशि वृश्चिक
रितु हेमंत
आयन दक्षिणायण
संवत्सर (उत्तर) परिधावी
विक्रम संवत 2076 विक्रम संवत
शाका संवत 1941 शाका संवत
राशिफल,
मेष राशि; दोस्तों के साथ शाम बेहद मज़ेदार और हँसी-ख़ुशी से भरपूर रहेगी आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। सोच और कपड़ों से मनुष्य का व्यक्तित्व झलकता है - अपने लिए कुछ अच्छे कपड़ों की ख़रीदारी से बेहतर आज और क्या हो सकता है।
वृष राशि; घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। बेहतर भविष्य की योजना बनाना कभी बुरा नहीं होता। आज के दिन का अच्छा प्रयोग आप उज्ज्वल भविष्य की योजना बनाने के लिए कर सकते हैं!
मिथुन राशि; हँसी-मज़ाक में कही गयी बातों को लेकर किसी पर शक़ करने से बचें। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अस्थिर स्वभाव के चलते अपने प्रिय के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। आपको अपने जीवन साथी के साथ सुखस समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। अपने प्रिय के साथ पर्याप्त समय बिताने की संभावना है।
कर्क राशि: पिछले कामों का फायदा आज आपको मिल सकता है। पुराने कानूनी मामले आज निपट सकते हैं। जीवनसाथी या नजदीकी लोगों से अपने मन की बात शेयर कर लें। ऐसा करने से आपका तनाव कम हो सकता है। परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। धैर्य और शांति से काम लें। परिस्थितियों को संभालने की कोशिश करें। लव लाइफ के लिए दिन ठीक-ठीक रहेगा। साथ काम करने वाले अपोजिट जेंडर वालों से संयम में रहें। दोस्ती को लव लाइफ में न बदलें। नींद पूरी नही हो पाएगी। सेहत को लेकर परेशानी रहेगी।
सिंह राशि: चन्द्रमा की स्थिति आपके लिए शुभ है। आप नौकरी या बिजनेस में थोड़ा आगे बढ़ सकते हैं। पार्टनर के साथ समय बिताएंगे। कहीं घूमने भी जा सकते हैं। पुराने कामों से जुड़ी हुई कुछ बातें भी आपके दिमाग में रहेगी। आज आप नए कामों की प्लानिंग करें। धैर्य और शांति से काम करें। आपको साथ वाले लोगों की कोई अच्छी सलाह मिल सकती है। दूसरों के कामों में दखल देने से बचें।
कन्या राशि: आपके आसपास के कुछ लोग आपके विरुद्ध षडयंत्र भी बना सकते हैं। मेहनत करने का दिन है। ऑफिस में कोई स्थिति बिगड़ सकती है। विवाद सुलझाने में आपको कोशिश करनी पड़ सकती है। पार्टनर के साथ किसी भी विवाद को ज्यादा तूल न दें। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। संतान की चिंता हो सकती है। जरूरी चेकअप करवाते रहें। मौसमी बदलाव के कारण परेशानियां हो सकती है।
तुला राशि: बिजनेस में सफलता मिलेगी और फायदा होगा। बड़े लोगों से मुलाकात हो सकती है। नौकरीपेशा वालों को ऑफिस के कुछ लोग सहयोग कर सकते हैं।पार्टनर के साथ दिन बीतेगा। पार्टनर से सम्मान और प्यार मिलेगा। मौज-मस्ती में समय बीतेगा। ज्यादातर मामले समझौते से सुलझेंगे। बेचैनी से छुटकारा मिल सकता है। गुस्से और उत्तेजना पर नियंत्रण रखें तो अच्छा है। सेहत के मामले में सावधान
वृश्चिक राशि; अपने परिवार के हितों के ख़िलाफ़ काम न करें। बच्चों के साथ वाद-विवाद झुंझलाहट पैदा करेगा। और भी जीवन मे कई तरह की समस्याएं आएगी, इस लिए सावधान रहना जरूरी है। रुके हुए कार्य जल्द पूर्ण होंगे, अपनो से बणो का सम्मान अवश्य करे, दफ़्तर का माहौल आज आपके लिए काफ़ी मुश्किल हो सकता है। आज के दिन आप को अधिकारियी से सम्मान प्राप्त होगा, ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। बच्चे कुछ हट के आज के दिन कार्य करेंगे, जीवन साथी से अनबन होगी आज के दिन,
धनु राशि; अपने परिवार के हितों के ख़िलाफ़ काम न करें। बच्चों के साथ वाद-विवाद झुंझलाहट पैदा करेगा। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। दफ़्तर का माहौल आज आपके लिए काफ़ी मुश्किल हो सकता है। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं।
मकर राशि; आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। माता-पिता के साथ अपनी ख़ुशियाँ साझा करें। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा।
कुम्भ राशि; बच्चों से मिली ख़ुशख़बरी दिन बना सकती है। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। अपना क़ीमती समय सिर्फ़ योजना बनाने में बर्बाद न करें, बल्कि उसकी ओर क़दम बढ़ाएँ और उसपर अमल करना शुरू करें। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे।
मीन राशि; उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। पुराने दोस्त मददगार और सहयोगी साबित होंगे। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। वाहन से सावधान रहें दुर्घटना की सम्भावनाये है किसी से वेकार का झगङा ना करे नही तो आर्थिक हानि तकरीबन हो सकती है!
यदि आप अपनी किसी समस्या के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) नि:शुल्क ज्योतिषीय सलाह चाहें तो वाट्सएप नम्बर 9131366453 पर सम्पर्क कर सकते हैं।