शिवपुरी के 279 युवाओं ने आर्मी भर्ती के लिए दिया स्क्रीनिंग टेस्ट
अर्जुन सिंह नायक
शिवपुरी/करैरा। जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा नवयुवको के लिए आर्मी भर्ती में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए क्षेत्र के युवकों का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया।जिसमें अनुविभागीय अधिकारी अरविन्द वाजपेयी के निर्देशन में करैरा व नरवर में आर्मी भर्ती देख रहे नवयुवकों को भर्ती से सम्बंधित फिजीकल टेस्ट लेकर तैयारी के बारे में जानकारी दी गयी।
नगर करैरा क्षेत्र के 170 नव ज़बान युवकों को आईटीबीपी के आर टी सी ग्राउंड में द्वितीय कमान परमिंदर भाटी, एड्जुडेंट राजेंद्र सिंह राजपूत, तहसीलदार जी एस बैरवा, मनीषा चतुर्वेदी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करैरा, दिनेश श्रीवास्तव मुख्य नगर पंचायत अधिकारी एवं खेल युवक कल्याण विभाग के लोगों ने उपस्थित नवयुवकों का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया।
जिनमे दो चार को छोड़कर सभी पात्र पाए गए। शेष रहे युवाओं को तैयारी करने की सलाह दी गयी। जनपद पंचायत नरवर में थाने के सामने खेल मैदान में 109 युवाओं ने जिसमे 15 सहरिया अनुसूचित वर्ग के युवा भी शामिल थे जिनको तहसीलदार कल्पना कुशवाह, सीईओ एल एन पिप्पल के मार्गदर्शन में स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया।
सभी लोगो के टेस्ट के दौरान सोलह सौ मीटर की दौड़ करवाई गई एवं हाइट भी नापी गई। आर्मी की भर्ती के लिए वांछित योग्यताएं, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल आदि के बारे में सभी युवकों को बताया गया और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया गया।सभी युवकों को बताया कि स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद आप लोगों का 15 से 20 दिवसीय प्रशिक्षण अलग से दिया जाएगा, इसकी सूचना प्रथक से दी जावेगी।
एसडीएम अरविंद बाजपेई ने बताया कि करैरा में आइटीबीपी के अधिकारियों के सहयोग से सभी नवयुवकों का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया। व उनके उस्तादों ने युवकों को तैयारी के बारे में बताया। करैरा क्षेत्र के नव युवक भाग्यशाली है कि करैरा में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस का ट्रेनिगं सेंटर है। नरवर में 109 युवाओं में से 85 का चयन किया गया। जिनको परिचय पत्र वितरित किये जायेंगे।
आज टेस्ट में कम युवक उपस्थित हुए इसलिए पुनः एक बार क्षेत्र के नव युवकों का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा, उसकी तारीख जल्द ही निश्चित की जाकर बताई जाएगी। जिससे क्षेत्र के नवयुवक ज्यादा से ज्यादा आर्मी भर्ती में चयन हो सके। इसी को लेकर स्क्रीनिंग टेस्ट एक बार पुनः लिया जावेगा, व छात्रों को उचित दिशा-निर्देश, मार्गदर्शन प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा दिलवाया जाएगा।