दुनिया के अनोखे सिनेमाघर, जहाँ आप एक बार फिल्म देखना जरुर चाहोगे
आइनॉक्स थिएटर, वडोदरा (Inox theatre, Vadodara)
इस थिएटर के अंदर दर्शकों को आलीशान बिस्तर पर लेटकर फिल्में देखने का मौका मिलता है. इसकी प्रत्येक बिस्तरनुमा सीट पर दो लोग लेटकर फिल्में देख सकते हैं. इस थिएटर में फिल्म देखने के लिए प्रति व्यक्ति को 800 रुपए खर्च करने होंगे. इस थिएटर का संचालन मीडिया एंड एटरटेनमेंट कंपनी आइनॉक्स लेजर लिमिटेड करती है। यह थिएटर गुजरात के वड़ोदरा स्थित रिलायंस मॉल में हैं.द ऑरेंज सिनेमा क्लब, बीजिंग (The Orange Cinema Club, Beijing)
द ऑरेंज सिनेमा क्लब आपको मूवी देखने का अद्भुत अनुभव देगा. सारी सुविधाओं से सुसज्जित यह सबसे स्टाइलिस्ट थिएटर है जिसको रोबर्ट माजकुट ने डिज़ाइन किया है.ओलिंपिया थिएटर, ग्रीस (Olympia theatre, Greece)
ओलिंपिया थिएटर के अंदर दर्शकों को आलीशान बिस्तर पर लेटकर फिल्में देखने का मौका मिलता है. इसकी प्रत्येक बिस्तरनुमा सीट पर दो लोग लेटकर फिल्में देख सकते हैं. सबसे पहले 1910 में ओलिंपिया थिएटर का डिजाइन आर्किटेक्ट स्टैवरोस क्रिस्टिडिस ने किया था. वहीं, वर्तमान ओलिंपिया थिएटर को 1950 में डिजाइन किया गया था.हॉट ट्यूब सिनेमा, लंदन (Hot tub cinema, London)
लंदन स्थित हॉट ट्यूब सिनेमा में टब बने हैं. इन टब में पानी भरा रहता है. आप आराम से इन पानी से भरे टबों में मूवी का लुत्फ़ उठा सकते हैं. यहां मूवी देखते वक्त ड्रिंक्स पर भी कोई पाबंदी नहीं है.साई-फाई डाइन-इन थिएटर, ओरलैंडो, अमेरिका (Sci-Fi Dine-In Theater Orlando, America)
साई-फाई डाइन-इन थिएटर हॉलीवुड के डिस्नी लैंड में है. इस थियेटर में लगी कार के आकार की कुर्सियों में बैठकर आप न सिर्फ मूवी देख सकते हैं, बल्कि सीट पर ही लंच या डिनर भी ऑर्डर कर सकते हैं.