मोबाइल छीनने से भड़के बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर पिता को मार डाला
छत्तीसगढ़ के बालोद में मंगलवार शाम एक युवक ने मोबाइल छीनने पर अपने पिता की हत्या कर दी। आरोप है कि बेटे को मोबाइल में व्यस्त देखकर अधेड़ ने उससे ले लिया था। इस पर बेटे ने मोबाइल वापस मांगा तो पिता ने इनकार कर दिया।
इस बात से गुस्साए बेटे ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। आसपास के ग्रामीणों ने थोड़ी देर बाद देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, वहीं तफ्तीश के बाद बुधवार को आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है।
कुल्हाड़ी से वार के बाद पिता तड़पता रहा, लेकिन बेटे ने फिर भी मदद नहीं की
जानकारी के मुताबिक, डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम पोपला टोला निवासी शिवकुमार का बेटा टेकराम लगातार मोबाइल फोन में व्यस्त रहता था। अक्सर उसे ऐसा देख पिता ने टेकराम को फटकार लगाई और मोबाइल को वापस ले लिया। इसके बाद टेकराम लगातार अपने पिता से मोबाइल वापस देने की मांग करता रहाे, लेकिन शिवकुमार ने अपने बेटे को मोबाइल देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच मंगलवार शाम को जमकर विवाद हुआ। इस पर आवेश में आए टेकराम ने अपने पिता शिवकुमार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।कुल्हाड़ी का वार लगते ही शिवकुमार जमीन पर गिर पड़ा और तड़पने लगा। बावजूद इसके टेकराम ने उसकी मदद नहीं की और कुछ देर बाद ही शिवकुमार ने दम तोड़ दिया। जब घटना का पता ग्रामीणाें को चला तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर लिया।
हालांकि हत्यारे को लेकर बातें स्पष्ट नहीं हो पा रही थीं। इस पर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पिता-पुत्र के झगड़े की बात सामने आई। पूछताछ में पहले तो टेकराम बातें घुमाता रहा, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने सबकुछ स्वीकार कर लिया।