दुनिया के सबसे डरावने किले, जहाँ कमजोर दिलवाले अकेले नही जा सकते हैं?
भूत-प्रेत, आत्माओं और पराशक्तियों पर विश्वास करें या नहीं, ये विषय हमेशा से चर्चा में रहा है. ये बातें किस हद तक सच हैं ये तो कहा नहीं जा सकता पर विश्व में कई ऐसे स्थान हैं जहाँ बहुत से लोगों ने इनके अस्तित्व को अनुभव किया है. आइये आपको जानकारी देते हैं विश्व की कुछ ऐसी ही डरावनी जगहों के बारे में, जिन जगहों पर लोग आज भी जाने से डरते हैं.
भानगढ़ का किला (राजस्थान, भारत)
इस किले के बारे में कहा जाता है कि भानगढ़ की राजकुमारी रत्नावती की खूबसुरती पर काला जादू जानने वाले एक तांत्रिक सिंधु सेवड़ा की नज़र पड़ जाती है. एक बार राजकुमारी रत्नावती अपनी सखियों के साथ एक इत्र की दुकान पर, इत्रों की खुशबू ले रही थी. राजकुमारी को वश में करने के लिए उसने इत्र की बोतल पर काला जादू कर दिया. लेकिन राजकुमारी को इस राज के बारे में पता चल गया. राजकुमारी ने उस बोतल को एक पत्थर पर पटक दिया.बोतल टूट गयी और वह पत्थर फिसलते हुए तांत्रिक के पास पहुंचा और तांत्रिक को कुचल दिया, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गयी. मरने से पहले तांत्रिक ने श्राप दिया कि इस किले में रहने वालें सभी लोग जल्दो ही मर जायेंगे और ताउम्र उनकी आत्मांएं इस किले में भटकती रहेंगी. उस तांत्रिक के मौत के कुछ दिनों के बाद ही भानगढ़ और अजबगढ़ के बीच युद्ध हुआ जिसमें राजकुमारी रत्नावती सहित किले में रहने वाले सारे लोग मारे गये. आज भी उस किले में उनकी रूहें घुमती हैं. फिलहाल इस किले की देख रेख भारत सरकार द्वारा की जाती है. किले के चारों तरफ आर्कियोंलाजिकल सर्वे आफ इंडिया (एएसआई) की टीम मौजूद रहती है. एएसआई ने सख्त हिदायत दे रखी है कि सूर्यास्थ के बाद इस इलाके में किसी भी व्यक्ति के रूकने पर पाबंधी है.