धरती पर पाए जाने वाले कुछ रहस्यमयी एवं विचित्र प्राणी
पृथ्वी पर रहस्यमयी, विचित्र और भयानक प्राणियों को देखे जाने की ख़बरें अक्सर चर्चा में रहती हैं. कभी इन्हें दूसरे ग्रह का प्राणी माना गया तो कभी विचित्र जीव. क्या वास्तव में ऐसे प्राणियों का इस धरती पर कभी अस्तित्व था? या फिर ये लोगो की महज़ कल्पना का एक हिस्सा थी!
इस बारे में यक़ीन से तो कुछ भी नही कहा जा सकता. पर सच चाहे जो भी हो इतना तो तय है कि ये प्राणी कौतूहल और खौफ का कारण रहे थे. इन रहस्यमयी जीवों के ऊपर कई टीवी सीरियल और फिल्मे बन चुकी हैं, साथ ही किताबें और उपन्यास भी लिखे जा चुके हैं. हम आपको इस लेख मे ऐसे ही कुछ रहस्यमयी, विचित्र और भयानक जीवों के बारे मे बता रहे हैं.
लिजर्डमैन (Lizard Man):
‘लिजर्डमैन’ नामक इस विचित्र एवं भयावह प्राणी को पहली बार साउथ कैरोलिना के स्वाम्पलैंड क्षेत्र में 29 जून 1988 को देखा गया. हरी त्वचा वाले इस विचित्र प्राणी की लंबाई 7 फीट 2 इंच लंबी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार लिजर्डमैन हर पैर में तीन अंगूठे और हर हाथ में तीन उंगलियां थीं. वह दीवारों और सीलिंग पर चढ़ जाता था.29 जून 1988 को 17 साल का क्रिस्टोफर डेविस रात दो बजे काम से लौट रहा था. स्केप और स्वैंप के पास पंहुचकर उसकी कार का टायर फट गया. टायर बदलने के लिए उसने कार सडक़ पर रोकी तो कुछ ही देर बाद उसे अपने पीछे से दौडने की आवाज़ सुनाई दी. उसने देखा खेतों से एक विचित्र प्राणी काफी गुस्सें मे उसकी तरफ़ दौडते हुआ आ रहा है. उसको देख कर डेविस डर के कारण कार मे छिप गया. वह कार की छत पर चढ़ा, काफी खरोंचे मारी और साइड मिरर भी तोड दिया. इसके अगले महीने कई लोगों ने लिजर्डमैन को देखने की शिक़ायत की. सभी घटनाएं स्केप और स्वैंप के पाँच किमी के दायरे में हुई थी. सभी की कार पर काटने और खरोंचने के निशान थे. इतने लोगो की शिकायत के बाद स्थानीय अधिकारियों ने सोचा कि ये कोई भालू हो सकता है. इसके बाद डेविस के दिए विवरण के अनुसार प्लास्टर से लिजर्डमैन के पन्जे बनाकर देखने पर वो करीब 14 इंच के थे, उनके अनुसार ऐसे फूटप्रिंट्स साइंस के रिकॉर्ड में न होने के कारण उन्हें जॉंच के लिये FBI को नही भेजा गया. अगले साल गर्मियों के अन्त तक लिजर्डमैन को देखे जाने कि खबरे कम हो गई. क्या वास्तव में कभी लिजर्डमैन जैसा कोई प्राणी था या नही ये आज तक एक रहस्य है.