एटा: पति के दोस्तों ने विवाहिता के साथ किया गैंगरेप, पुलिस से शिकायत की तो पति ने पी लिया तेजाब
एटा। कोतवाली देहात क्षेत्र की एक महिला के साथ पति सहित तीन लोगों द्वारा मिरहची थाना क्षेत्र के ग्राम अखतौली में सामूहिक दुष्कर्म किया गया। विरोध करने और पुलिस में शिकायत करने की धमकी देने पर प्रेमी ने तेजाब पी लिया। हालांकि मामले की शिकायत एसएसपी से कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली देहात क्षेत्र की एक युवती माता-पिता की बगैर मर्जी अपनी इच्छा अनुसार इसी थाना क्षेत्र के ग्राम नगला समन के युवक के साथ प्रेम विवाह किया था और न्यायालय के आदेश से 28 फरवरी 2019 से उसके साथ रहने लगी। वह 15 अक्टूबर 2019 को पति के रिश्तेदार मिरहची के ग्राम अखतौली निवासी भरत यादव पुत्र कायम सिंह के घर गई थी।
महिला का आरोप है कि बाबसा निवासी जितेन्द्र चैहान पुत्र लखपत सिंह और जैथरा के ग्राम नगला गोवल निवासी संजीव पुत्र कुलदीप सिंह वहां पर पहले से मौजूद थे। आरोप है कि पति के कहने पर संजीव, जितेन्द्र व भरत ने उसके साथ बारी-बारी से जबरन बलात्कार किया। जब पीड़िता ने विरोध कर पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी, तो उसके पति ने तेजाब पी लिया।
पीड़िता अपने पिता के घर आई और घटना की जानकारी दी। उसके परिजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचे। एसएसपी से शिकायत कर मिरहची थानाध्यक्ष को रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश देने की मांग की गई।
दुष्कर्म पीड़िता के अपहरण का प्रयास
दुष्कर्म पीड़िता की पिता ने आरोप लगाते हुये कहा है कि बाबसा निवासी अनिल पुत्र प्यारे सिंह, जितेन्द्र सिंह पुत्र लखपति सिंह, विक्रम पुत्र वीरेन्द्र सिंह ने घर आकर उसकी पुत्री को जबरन खींचकर ले जाने का प्रयास किया।
चीखपुकार सुन पहुंचे घर वालों ने विरोध किया, इस पर अनिल ने तमंचा से गोली चलाई, गांव का संतोष, कोतवाली नगर के मोहल्ला अम्बेडकर निवासी जितेन्द्र आए तभी आरोपी भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों की तलाश की, लेकिन नहीं मिले। पीड़ित ने तीनों ही आरोपितों को आपराधिक किस्म का बताया है।