फडणवीस को 30 नवंबर तक बहुमत साबित करना होगा, 12.30 बजे शरद-उद्धव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
महाराष्ट्र में आज सुबह-सुबह बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर दोनों लोगों को बधाई दी है. सूत्रों के मुताबिक, अजीत पवार बागी बने हैं. एनसीपी का एक धड़ा बीजेपी के साथ गया है. अब बीजेपी को फ्लोर टेस्ट पर बहुमत साबित करना होगा. कहा जा रहा है कि अजीत पवार के पास नंबर हैं.
दोपहर 12.30 बजे शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सुबह दोनों नेताओं ने दो बार फोन पर बात की है. शरद पवार कह चुके हैं कि अजीत पवार के इस फैसले के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 30 नवंबर तक बहुमत साबित करना होगा. सूत्रों के मुताबिक, एनसीपी के 30 से ज्यादा विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
कांग्रेस सूत्रों को कहना है कि रात ही हमारी शरद पवार साहब से आज 12:30 बजे मिलने की बात हुई थी. हम ये नहीं मानते है कि यह अजित पवार ने किया है. लेकिन शरद पवार के बिना यह सम्भव नहीं है. शरद पवार ने विश्वासघात किया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है, ‘’श्री अमित शाह जी को राजनीति का चाणक्य यूं ही नहीं कहा जाता. 'जो जीता वही सिकंदर'. महाराष्ट्र को राष्ट्रीय भावना वाली और विकासोन्मुख सरकार देने के लिये अमित साह जी को प्रणाम.’’