अंबेडकर नगर: कला प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों के मॉडल देखकर मंत्रमुग्ध हुए अथिति
गणेश मौर्य
अंबेडकर नगर। सेंट ज़ेवियर्स स्कूल अकबरपुर के छात्रों के द्वारा गणित व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा गणित से संबंधित बिभिन्न प्रोजेक्टो को देखकर अभिभावकों व अतिथियों ने सराहना किया। प्रदर्शनी का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अकबरपुर उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने किया।
सेंट ज़ेवियर्स स्कूल अकबरपुर के छात्रों द्वारा स्कूल प्रांगण में आयोजित गणित प्रदर्शनी में त्रिकोणमिति, ज्यामिति मॉडल, रोलर कोस्टर सहित अन्य नियमो पर प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अकबरपुर उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र सचान ने छात्रों द्वारा बनाए गए गणित के मॉडल व कला प्रदर्शन को देखकर सराहना किया साथ ही मॉडल से संबंधित सवाल का जवाब सुनकर छात्रों की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। यातायात माह के दृष्टिगत ज़ेब्रा लाइन व ट्रैफिक लाइट का मॉडल भी प्रदर्शित किया। कला प्रदर्शनी में तेजस फाइटर प्लेन, किला, सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया।
तेजस्विता वर्मा के द्वारा बनाए गए किले की काफी सराहना हुई। छात्रों के मनोरंजन से संबंधित विभिन्न खेलो का भी आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट को बनाने में स्कूल के अध्यापकों द्वारा छात्रों को प्रेरित किया गया। प्रदर्शनी के दौरान स्कूल के प्रबंधक संतोष जायसवाल, प्राचार्य मनोज कंठ, शिक्षक गरिमा, आकृति, रजनी, प्रतीक्षा, मनीष, मौसम व सभी अध्यापक मौजूद रहे।