31 साल की हुईं यामी गौतम, इस तरह मनाया BIRTHDAY
यामी गौतम ने गुरुवार को परिवार संग अपना 31वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे काम की व्यस्तता के चलते परिवार को समय नहीं दे पाती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि इस बार उन्होंने अपना बर्थडे परिवार के साथ मनाने का पूरा मन बना लिया था।
यामी ने कहा कि यह साल मेरे लिए खास है। 'उरी' से आगाज होकर 'बाला' पर यह खत्म हो रहा है। हाल ही में एक और फिल्म खत्म की है मैंने। तो ओवरऑल मेरे पास फैमिली के लिए वक्त नहीं था। सच कहूं तो सालों बाद मेरे बर्थडे पर पूरी फैमिली इकठ्ठा हो रही है। इस बार मैंने ठान लिया था कि मुझे हर हाल में अपना जन्मदिन तो अपनों के बीच ही मनाना है।
उन्होंने बताया कि देखा जाए तो काम की आपाधापी के चलते मैं छह-सात साल बाद अपना बर्थडे मना रही हूं। कई बार मुझे गिल्ट भी फील होती है। व्यस्तता के चलते कितने दोस्तों की शादियों से लेकर कजिन्स की शादियां तक मिस की हैं मैंने। ये इंडस्ट्री है ही ऐसी। पर अच्छी बात यह भी है कि आप अपने कमिटमेंट से पीछे नहीं हटते।
एक्ट्रेस के अनुसार कई बार ऐसा भी होता है कि तय समय से ज्यादा वक्त शूट में लग गया। डेट्स आगे खिसक गईं तो मेकर्स आपसे और डेट्स देने की रिक्वेस्ट करते हैं। ऐसे में अपनी पर्सनल खुशियों को अनदेखा करके चलना होता है। यह इस पेशे की सबसे मुश्किल चीज है। हालांकि, वर्किंग बर्थडे भी बड़े यादगार होते हैं। 'विकी डोनर' के सेट का भी बर्थडे यादगार था।
उन्होंने बताया कि सेट पर मौजूद पूरी टीम उस दिन आपका ज्यादा ख्याल रखती है। उसमें भी अपनी तरह की चार्म है। वैसे बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मेरी ड्रीम डेस्टिनेशन हिमाचल की पहाड़ी वादियां हैं।'