करैरा में चक्का जाम करने पर मान सिंह फौजी सहित आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज
अर्जुन सिंह नायक
करैरा (शिवपुरी)। करैरा में हुए हार्ट अटैक से दिव्यांग की मौत से प्रशासन एवं शासन किस तरह अपना पीछा छुड़ा रही है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मृतक दशरथ जाटव के लिए न्याय मांगना आधा दर्जन से अधिक लोगों पर भारी पड़ गया इस बात का ग्रामीण जनों में भयंकर आक्रोश है कि जो दिव्यांग व्यक्ति संसार छोड़कर चला गया हो।
उसके परिजन अपने भविष्य के भरण पोषण के लिए असमर्थ थे मात्र इन मांगों को लेकर उसके परिवारजनों एवं शुभचिंतकों द्वारा प्रशासन से मांग की गई लेकिन मौके पर प्रशासन द्वारा अपनी खट्टी मीठी बातें कर करके मांगे करने वालों को मौके से हटवा लिया लेकिन एक राजनैतिक षड्यंत्र के तहत उन्हीं लोगों पर मामला भी दर्ज कर दिया गया । एक और प्रशासन दशरथ की मौत की जांच की बात करता रहा और दूसरी ओर जांच को ठंडे बस्ते में डाल जांच की ही मांग करने वालों पर मामला ठोक डाला ।
अमोला पुलिस द्वारा सुंदर जाटव सोमराज जाटव नारायण जाटव मानसिंह जाटव मेहरबान जाटव जसवंत जाटव निवासी गण सिरसौद एवं मान सिंह फौजी निवासी कलोथरा एवं अन्य 20 से 25 लोगो के खिलाफ धारा 341 एवं 147 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है ।
पुलिस प्रशासन द्वारा कहा गया है कि उक्त लोगों द्वारा मृतक दशरथ पुत्र पतुआ जाटव के परिजनों ने सिरसौद चौराहा पिछोर रोड अस्पताल के आगे चक्का जाम करके शासन से अपनी मांग की । लेकिन दूसरी ओर मामला दर्ज होने का कारण कुछ लोग राजनैतिक भी बता रहे है?