बलरामपुर में बारातियों से भरी स्कार्पियो खाई में गिरी, 3 की मौत
बलरामपुर:जिले में एक बड़ा हादसा पेश आया है यहां एक शादी समारोह से लौट रहे बारातियों से भरी स्कार्पियो कोतवाली देहात क्षेत्र के कुवानो जंगल के निकट अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिससे मौके पर ही दो सगे भाइयों सहित एक महिला की मौत हो गई, जबकि स्कार्पियो सवार अन्य दो महिला समेत 7 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना कोतवाली देहात के कुवाना जंगल के पास हुई। बारातियों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। स्कार्पियो में सवार दो सगे भाइयों सहित एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 महिलाओं सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है।
घायलों में ज्यादातर लोग गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के गिगौली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह सभी जिले के महराजगंज तराई क्षेत्र में मोहम्मद असलम के घर एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस गोंडा को जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक मृतकों में खालिद (38), सिकंदर अली (40) व आरिफा शामिल हैं। वहीं घायलो में किताबुननिशा (65), सलमान (27) सूफिया (20), सोहेल (22), आजाद निवासी विशेसरगंज (17) व अब्दुल लतीफ (45) तथा मरियम (2 माह) शामिल हैं। सभी निवासी बकठोरवा गिलौली थाना इटियाथोक जनपद गोंडा के रहने वाले थे।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि शादी समारोह से लौट रही है कि स्कॉर्पियो गाड़ी थाना देहात के दुल्हनपुर जंगल (कुवानो जंगल) के निकट अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिससे स्कॉर्पियो में सवार कुल 10 लोगों में 3 की मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की मदद से सबको को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।