फतेहपुर में पुलिस ने जान पर खेलकर दो दर्जन गोवंशों की बचाई जान, जानिए पूरा मामला
देवेन्द्र कुमार
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार को सटीक मुखबिरी पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिल सकी। पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा जिसमें दो दर्जन से अधिक गोवंश बंद थे।
प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गोवंश संरक्षण के लिए उठाये गये कठोर कदम के बाद भी गोवंश तस्करों का दुस्साहस पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। फतेहपुर जिले में बकेवर थाने के पास से गुरूवार को एक गोवंश लदा ट्रक (UP 62 T-8039) जा रहा था। लेकिन पुलिस को मुखबिर ने पहले ही सटीक जानकारी दी कि दो दर्जन गोवंश लादकर एक ट्रक निकलने वाला है। बकेवर थाना पुलिस सतर्क होकर जब सभी आने -जाने वाले ट्रकों की तलाशी कर रही थी।तभी गोवंश से लदे ट्रक चालक ने बचने के लिए पुलिस पर ट्रक चढ़ाने का दुस्साहस किया।
इस घटना से सिपाही बाल-बाल बचे। पुलिस की नाकेबंदी को देखकर चालक ट्रक खड़ा कर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस मौके पर पहुँच कर गोवंश सहित ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जानकारी जुटाई जा रही है कि गोवंश कहां से आया और कहां जा रहा था। गोवंश तस्कर के मास्टर माइंड को तलाशकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपनिरीक्षक रितेश कुमार राय ने बताया कि ट्रक को पकड़ने में उस समय कामयाबी मिली जब दो दर्जन गोवंश लाद कर गो तस्कर भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की कड़ी चौकसी के कारण जब तस्कर भागने में कामयाब नहीं हुए तो ट्रक पुलिस पर चढ़ाने का दुस्साहस किया। बाद में पुलिस की पकड़ से बचने के लिए ट्रक खड़ा कर चालक भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने गोवंश सहित ट्रक को कब्जे में लेकर चालक व तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।