सरकार ने सड़क तो बनवाई थी लेकिन गड्ढे उसे खा गए : कमल सिंह चौहान
महताब खान
रायबरेली। जिला युवक कांग्रेस के प्रवक्ता व अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव कमल सिंह चौहान ने आज जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देते हुए कहाकि रायबरेली जिले में एक ऐसा भी राष्ट्रीय राजमार्ग है जिससे गुजरने वाले को हिचकोले ही खाने पड़ते हैं। इन हिचकोलों के साथ सिर्फ 6 किलोमीटर का सफर पूरा करने में आधे घंटे से ज्यादा का वक्त लग जाता है।
यूपीए सरकार के दौरान सांसद सोनिया गांधी ने लालगंज से उन्नाव को जोड़ने वाले मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिलाया था। सरकारी कागजों में इसे एनएच 232 के नाम से जानते हैं।
रायबरेली से उन्नाव की दूरी तकरीबन 95 किलोमीटर है और लालगंज से करीब 68 किलोमीटर। लालगंज से तकरीबन 3 किलोमीटर आगे बढ़ते ही इस राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले लोगों के लिए हिचकोले खाना मजबूरी बन जाती है। लालगंज से सेमरी के बीच यह राष्ट्रीय राजमार्ग गांव के किसी लिंक रोड से भी बदतर हालत में पहुंच चुका है। इस पर सिर्फ बड़े-बड़े गड्ढे ही मिलते हैं। कहीं-कहीं सड़क भी। कुछ जगह तो सड़क का नामोनिशान तक नहीं बचा है।
श्री चौहान का यह कहना है कि अफसर ध्यान देते तो राजमार्ग की यह हालत ना होती। लोगों का कहना है कि साल भर पहले यह सड़क ठीक-ठाक थी। धीरे-धीरे टूटना शुरू हुई तो अब यह हाल हो गया है।
लालगंज-कानपुर राजमार्ग का खस्ताहाल सेमरी खण्ड हादसो को दावत दे रहा है वही नगर का प्रमुख गुरूबक्सगंज चौराहे में बने गड्ढे भी जानलेवा साबित हो रहा है। ऊंचाहार-उन्नाव राष्ट्रीय राजमार्ग के पुर्ननिर्माण के लिये वर्शो पूर्व टंेडर होने के पष्चात सड़क तो बनी लेकिन लालगंज से सेमरी तक के मार्ग में जगह-जगह बने बड़े बडे गढ्ढो में आयेदिन मुसाफिर अपनी जान गंवा रहे है।
लालगंज के निराला नगर में प्रताप होटल के सामने दो बहुत बड़े-2गड्ढे मौत को दावत दी रहे हैं जिनको भरने में विभाग की दिलचस्पी नहीं है।इस संबध में जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियो ने मार्ग के मरम्मत का आश्वासन दिया लेकिन सभी कोरे साबित हो रहे है।
जनता ने भी कई बार इस मार्ग को लेकर आंदोलन भी किया लेकिन वह भी ढाक के तीन पात साबित हुआ। कमल सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार रायबरेली वासियों के प्रति अन्याय कर रही है। यहां से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के सांसद होने के चलते यहां न तो सड़को की मरम्मत कराई जा रही है और न ही बंद ट्रेनो को चलाया जा रहा है।
शैलजा सिंह महिला जिला अध्यक्ष ने बताया कि यदि जल्द ही जनता की इन गंभीर समस्याओं को दूर न किया गया तो कांग्रेस बडा जनांदोलन करेगी।साथ मे महिला जिला अध्यक्ष शैलजा सिंह व आ.भा. राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष राशिद अंसारी ,शिव शंकर जैसवाल व विशाल सिंह मैजूद रहे ।