शाहजहांपुर: सुहागरात से पहले 70 हजार रूपये और जेवर लेकर फरार हुई
शाहजहांपुर जिले में उस समय लोग हैरत में पड़ गए जब एक मूकबधिर युवक से शादी करने के कुछ घंटे बाद ही लुटेरी दुल्हन 70000 रुपये की नकदी और जेवर लेकर फुर्र हो गई है।
दरअसल शुक्रवार दोपहर को शाहजहाँपुर के हरदोई चौराहे पर स्थित शिव जी के मंदिर में विवाह हुआ होटल पर खाना पीना हुआ और रास्ते से ही दुल्हन फुर्र हो गई। चौकिए मत ये सच है दरअसल बदायूं के दातागंज के बिहारीपुर गांव निवासी किराना व्यापारी राजेन्द्र की माने तो उनका कहना है कि उनके मूकबधिर बेटे अरविंद की शादी गांव के ही एक व्यक्ति ने गोरखपुर के एक दलाल द्वारा 70000 में तय की गई थी.
अरविंद के साथ ही इसी गांव के धर्मपाल के पुत्र उमेश की शादी भी तय हुई थी दोनों परिवार अपने अपने बेटो को लेकर गोरखपुर गए और वहां तय की हुए रकम देकर लड़कियों को लेकर चले रास्ते में शाहजहांपुर में दोनों परिवारों ने हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार शादी की रस्म अदा की उसके बाद हंसी खुशी खाना पीना हुआ दोनों परिवार बहुत खुश थे होते भी क्यों न क्यूंकि उनको अपने मूकबधिर बेटे के लिए खूबसूरत दुल्हन जो मिल गई थी लेकिन अचानक पूरे परिवार की खुशियों में उस समय ग्रहण लग गया.
जब शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के पुराने बस अड्डे पर पहुंचते ही दुल्हन अचानक बोली कि उसे शौच के लिए जाना है इतना सुनकर दुल्हन के ससुर राजेन्द्र ने गाड़ी रुकवा दी और दुल्हन पूजा उर्फ काजल अपनी कथित मां प्रियंका के साथ शौच के लिए चली गई काफी देर बाद जब दुल्हन वापस नहीं अाई तो ससुराल वाले अपनी दुल्हन को ढूंढने निकल पड़े तभी पता चला कि क्षेत्रवासियों ने एक महिला को भागते हुए पकड़ लिया.
जब ससुराल वाले वहां पहुंचे तो पकड़ी गई महिला की आपबीती सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई पकड़ी गई महिला ने बताया कि उसका नाम प्रियंका है और वह 1000 किराए पर दुल्हन की मां बनकर अाई थी और जिसे दुल्हन समझा जा रहा था वो शादी शुदा है फिर क्या था ससुराल वालों ने कथित मां को पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस को तहरीर देते हुए ससुर राजेन्द्र ने पुलिस को यह भी बताया कि दुल्हन करीब 70000 रुपए का माल जेवर लेकर फुर्र हुई है