चंदवा में माओवादियों ने पुलिस पार्टी को गोलियों से भूना, ASI समेत 4 शहीद
चंदवा: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार दोपहर 2 बजे चंदवा में चुनावी सभा कर निकले और इसके महज 6 घंटे बाद सभास्थल से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने चंदवा थाने की पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया।
लुकइया गांव के समीप रांची-डालटनगंज मुख्य मार्ग पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी की गाड़ी को गोलियों से छलनी कर दिया। हमले में एक एएसआई व होमगार्ड के तीन जवान शहीद हो गए। खास बात ये है कि दोपहर 2 बजे अपने चुनावी भाषण में नड्डा ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा था कि 5 साल में स्थिति बदल गई है। नक्सलवाद खात्मे की ओर है।
लातेहार एसपी प्रशांत आनंद के मुताबिक हमले में भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर 25 लाख के इनामी रविंद्र गंझू के दस्ते का हाथ है। हमला करने वाले दस्ते में 35 से 40 नक्सली शामिल थे, उनके पास एक-56, एके-47 और एसएलआर जैसे अत्याधुनिक हथियार थे। हमले के बाद नक्सली पुिलस पार्टी के हथियार भी लूट ले गए।
यही नहीं, घटना के करीब आधे घंटे बाद जब सीआरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो नक्सलियों ने इस टीम पर भी गोलीबारी शुरू कर दी। देर रात तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी थी। चंदवा थानेदार मोहन पांडेय ने बताया कि चंदवा पुलिस की टीम गश्ती के बाद लौट रही थी। इसी दौरान लुकुइया मोड़ के पास उन पर गोलियां चलने लगीं। किसी को कुछ समझ में आता, उससे पहले ही एएसआई को गोली लगी, जिससे वे मौके पर ही शहीद हो गए।
इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू की। लेकिन हथियारबंद नक्सलियों की संख्या अधिक होने के कारण वे पुलिस जवानों पर भारी पड़ गए। चारों ओर से पुलिस वाहन को घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे वहां मौजूद चारों जवानों को कई गोलियां लग गईं। जवान शंभु प्रसाद को 4 गोलियां लगीं। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने गंभीर स्थिति में उसे चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
जवान दिनेश राम भी गश्ती टीम में शामिल था। दिनेश ने एएसआई को प्यास लगने की बात कही और गाड़ी रोकने को कहा। इस पर ड्राइवर ने लुकुइया मोड़ के पास वैन रोक दी। दिनेश पानी पीने के लिए चला गया, इसी बीच गश्ती टीम पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। रात 9.30 बजे दिनेश लौटा तो देखा कि घटना स्थल पर खून बिखरा था और मुठभेड़ चल रही थी। इस जवान से लातेहार एसपी पूछताछ कर रहे हैं।