पुलिसवालों ने कश्मीरी ड्राइवर को पाकिस्तानी कहकर बेरहमी से पीटा, मौके पर मौजूद चार पुलिसवाले सस्पेंड
फरीदाबाद। कश्मीरी ड्राइवर को पाकिस्तानी कहकर बेरहमी से 30 मिनट तक पिटाई करने और 30 हजार रुपए छीनने वाले ट्रैफिक पुलिस के ईएएसआई धर्मवीर के खिलाफ छांयसा थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनयम और मार पिटाई का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही घटना के वक्त मौके पर मौजूद दो हेड कांस्टेबल समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। तीन होमगार्डों को वहां से ड्यूटी से हटाकर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए डिस्ट्रिक्ट कमानडेंट को लिखा गया है।
घटना शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे की है। पीड़ित ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस की इस गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारी हरकत में आए और शुक्रवार की देररात तक पीड़ित ड्राइवर की तलाश कर उसे गाजियाबाद से यहां लाए।
मेडिकल कराने के बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पीड़ित ड्राइबर मोहम्मद मकबूल जम्मू कश्मीर के कुलगांव जिले का रहने वाला है। वह कोलकाता से माल ट्रक में लोड कर केजीपी के रास्ते श्रीनगर जा रहा था। मौजपुर टोल प्लाजा के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उसे रोककर ट्रक का 18 हजार रुपए का चालान किया और 30 हजार रुपए भी छीन लिए।
ड्राइवर मकबूल को पाकिस्तानी बताकर पीटने लगे। वह पुलिसकर्मियों के सामने मिन्नते करता रहा लेकिन गुंडागर्दी पर उतारू पुलिसकर्मी उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। पिटाई करने के बाद पुलिसकर्मी उसे छोड़ कर चले गए । पीड़ित ड्राइवर ने पिटाई की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।