महाराष्ट्र: BJP ने 169 विधायकों के समर्थन होने का किया दावा, विपक्षी खेमे में हडकंप
महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक पार्टी के पास 150 से 169 विधायकों का समर्थन है. बीजेपी के राज्यसभा सदस्य नारायण राणे, अजित पवार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पीयूष गोयल के अतिरिक्त पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव महाराष्ट्र में 'ऑपरेशन कमल' के हिस्सा हैं.
महाराष्ट्र में 'ऑपरेशन कमल' को सफलतापूर्वक पूरे करने के लिए लगातार कोशिश जारी है. बदली हुई परिस्थितियों में, महाराष्ट्र बीजेपी ने विपक्ष के ऐसे विधायकों की सूची तैयार की है जो आसानी से टूट सकते हैं. ऐसे विधायक जिनके टूटने की संभावना है उन्हें मंत्रालय के प्रस्ताव के प्रस्ताव दिए जा रहे हैं. इसके अलावा विधायकों के चुनाव क्षेत्र में अधूरे पड़े प्रोजेक्ट को प्राथमिकता के साथ पूरे करने के वादे भी किए जा रहे हैं.
इसके साथ ही प्रदेश के डिप्टी सीएम और एनसीपी के बागी नेता अजित पवार ने ट्वीट करके कहा है "एनसीपी और बीजेपी गठबंधन स्थिर सरकार देगी. सब कुछ ठीक-ठाक है. चिंता की कोई बात नहीं है." सूत्रों के मुताबिक अजित पवार एनसीपी के 30 विधायकों के संपर्क में है. उनके बेटे पार्थ पवार भी विधायकों से लगातार संपर्क साधे हुए है. अजित पवार खेमे का दावा है कुल मिलाकर 35 विधायक ऐसे हैं जो फिलहाल शरद पवार के साथ दिखाई दे रहे हैं लेकिन बहुमत प्रस्ताव के समय अजित पवार का साथ देंगे.