मुरादाबाद में सिपाही की दबंगई CCTV हुई कैद, कैंटीन में खड़े लोगों को डंडों से पीटा, सुविधा शुल्क में मांगे पैसे
मुरादाबाद. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक सिपाही की दबंगई सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सड़क पर शराब पीने वालों की चेकिंग के दौरान एक कैंटीन में सिपाही व होमगार्ड ने वहां मौजूद ग्राहकों की डंडे से पिटाई कर दी। मामला सामने आने के बाद अधिकारी जांच कर उचित कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर में एक शराब की दुकान है। उसी के बराबर में एक सरकारी कैंटीन है। सुरजीत नाम के ग्राहक ने बताया कि घर जाते समय में अपने दोस्त हिमांशु के साथ खाने के लिए कुछ सामान खरीदने कैंटीन में आया था। तभी पीछे से दो पुलिस वाले आए और कैंटीन का दरबाजा बंद कर लोगों को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। जब हमने कहा कि हम तो खाने के लिए समान खरीदने आए थे। इसमें पिटाई की कोई बात नही है। तब सिपाही ने कहा कि में बाहर जा रहा हूं। सभी लोगों से रुपए लेकर दरवाजा खटखटा देना। मैं दरवाजा खोल दूंगा।
सिपाही की इस करतूत का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। सीओ सिविल लाइन आदित्य लांग्हे ने बताया कि कैंटीन में चेकिंग के दौरान एक सिपाही ने खड़े लोगों पर बल का प्रयोग किया है। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी कि सिपाही के द्वारा ऐसा क्यों किया गया?
सिपाही योगेश और होमगार्ड लेपर्ड 25 पर तैनात हैं। सिपाही को भी अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। अगर यह कोई स्पष्ट जबाब नही दे पाते हैं तो इनके खिलाफ दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी। हम खुद मौके पर जाकर मामले की जांच करेंगे।