फाइव स्टार जेल: जहाँ कैदियों को मिलती हैं सभी आधुनिक सुविधाएं | जस्टिस सेंटर लियोबेन (Justice Center Leoben)
जेल शब्द सुनते ही दिमाग में एक सलाखों से घिरी हुई छोटी सी कोठरी और चारों तरफ से बंद कैद का नज़ारा घूमता है. पर क्या आपने कभी ऐसे जेल के बारे में सुना है जिसमें फाइव स्टार वाली सारी सुविधाएं उपलब्ध हों, यानि फाइव स्टार जेल! यदि नहीं तो हम आपको बताते हैं ऑस्ट्रिया में स्थित दुनिया के एकमात्र फाइव स्टार जेल के बारे में.
ऑस्ट्रिया के लियोबेन में इस जेल का निर्माण 2005 में हुआ था. यह जेल हर तरह की आधुनिक सुविधाओं से लिप्त है. इस जेल में 205 कैदियों के रहने की व्यवस्था है. और सभी कैदियों को हाई क्लास सुविधाएं दी जाती हैं.जेल में कैदियों के लिए जिम, स्पा, इनडोर गेम और पर्सनल हॉबी की पूरी व्यवस्था की गयी है.
हर कैदी के सेल में पर्सनल बाथरूम, किचन और लिविंग रूम है, जिसमें टीवी है. कमरे में एक फुल साइज़ विंडो है जो बालकनी में खुलती है. कैदी वहां से बाहर का नजारा देख सकते हैं. इस जेल के अगले हिस्से में कोर्ट से सम्बंधित काम होता है इसलिए यह हिस्सा आम जनता के लिए खुला है। लोग इस हिस्से में जाकर अंदर की जेल का नज़ारा आराम से देख सकते है.
इस जेल परिसर में दो शिलालेख हैं, प्रथम शिलालेख में अंकित है “सभी मनुष्य स्वतंत्र पैदा होते हैं और वे सब बराबर की गरिमा और जीने के अधिकारी होते हैं”. ये शब्द अमेरिका की स्वतंत्रता के घोषणा पत्र से लिए गये हैं. तथा दूसरे शिलालेख में लिखा है “प्रत्येक व्यक्ति जो अपनी स्वतंत्रता से वंचित है, उसके साथ भी जन्मजात गौरव एवं सम्मान के साथ मानवीय व्यवहार करना चाहिए”.