NCP विधायकों की आपबीती, कहा- हमें तो पता ही नहीं था कि शपथ होने वाली है?
मुंबई: महाराष्ट्र में आज अचानक सरकार का गठन हुआ. देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता सब हो चुका था. कैसे पूरा खेल रचा गया, इसकी जानकारी खुद आजित पवार के साथ राजभवन में मौजूद एनसीपी के उन विधायकों ने बताई है.
एनसीपी के राजेंद्र शिंगणे ने बताया कि आज राजभवन में क्या होने वाला है, हमें इसकी कोई जानकारी नहीं थी. हम सिर्फ अजित पवार के कहने पर वहां गए थे.
इससे पहले एनसीपी-शिवसेना ने साझा प्रेस कांफ्रेंस में शरद पवार ने कहा कि जो विधायक सुबह अजित पवार के साथ राजभवन गए थे, वह अब मेरे साथ हैं. राजभवन जाने वाले विधायक राजेंद्र शिंगणे भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद हैं. शरद पवार ने कहा कि अजित पवार ने 54 विधायकों का समर्थन पत्र दिखाकर झूठी शपथ ली है.
कांफ्रेंस में शरद पवार ने कहा कि अजित पवार कुछ विधायकों के साथ राजभवन गए थे. मुझे अजित के शपथ लेने की खबर सुबह मिली थी. बीजेपी को समर्थन करने का फैसला अजित पवार ने खुद लिया था. एनसीपी अजित के फैसले के साथ नहीं है. हमें जो एक्शन लेना होगा वो हम लेंगे. बीजेपी को हमारा समर्थन नहीं है. अजित पवार पर कार्रवाई के सवाल पर शरद पवार ने कहा कि इसपर फैसला पार्टी की बैठक में लिया जाएगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा कि चोरी छिपे सरकार बनाई गई है. देश में लोकतंत्र के नाम पर खेल हो रहा है और सारा देश ये खेल देख रहा है. हमने जनादेश का सम्मान किया है. नई सरकार सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएगी. बीजेपी लोगों को तोड़ती है और हम लोगों को जोड़ते हैं. उद्धव ने कहा कि हमारी राजनीति टीवी चैनलों पर नहीं होती, शिवसेना जो करती है खुलेआम करती है.