NGT के आदेश के बावजूद जहरीली धुऐ की चपेट में है अकबरपुर
गणेश मौर्य
अंबेडकर नगर: जिले के अकबरपुर नगर परिषद के कर्मचारी एनजीटी के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए कूड़े कचरे को खुले में चला रहे हैं जिससे गांव क्षेत्र में सुबह से शाम तक धुआं ही धुआं छाया रहता है, मानो गांव पूरे कोहरे की चपेट में है सुबह सभी सैर पर जाने वाले लोगों को इससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है दम घुटने लगता है जहरीले धोएं से, और हवा भी प्रदूषित हो रही है।
वही अकबरपुर पालिका क्षेत्र के गांव गौहनिया मार्ग सती प्रसाद इंटर कॉलेज के पास नियमों को ताक में रखकर थर्माकोल व प्लास्टिक जलाया जा रहा है जिससे जहरीला धुआं वातावरण में फैल कर स्थानीय लोगों सहित जीव जंतुओं को भी काफी परेशान कर रहा है। इसके कारण शहर की हवा में लगातार प्रदूषण बढ़ा रहा है. जहरीली हवा पर अंकुश लगाने के लिये शासन और प्रशासन तरह तरह की गाइड लाइन शुरू कर लोगों मे जागरुकता फैला रहा है.
शहर मे खुले में जलाये जाने वाले कूड़े पर नगर पालिका को प्रतिबन्ध लगाया गया है. फिर भी नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा उच्चतम न्यायालय के आदेश को दर किनार कर खुले क्षेत्रों मे धड़ल्ले से कूड़ा जला रहे हैं. प्रतिबन्ध के बाद भी रोजाना इस कूड़े को जलाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि कूड़े से निकलना वाला धुंआ उनके घरों में पहुंच रहा है.इसकी वजह से क्षेत्रवासियों में बीमारियां फैल रही हैं.
शहर में सफाई से निकलने वाले हजारों टन कचरे को पालिका परिषद द्वारा कचरी को डंप किया जाता है और आग लगा दी जाती है। जिससे हवा में ये आग का जहर पूरी तरह से फ़ैल जाता है. सरकार ने सफाई कर्मचारियों और आमनारिकों को कूड़ा जलाने से मना करने की तरफ से पहल शुरु की जा चुकी है.इसके बावजूद खुले में कचरा जलाया जा रहा है।