शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना के निर्देशन पर जनपद भर की ग्राम सभाओं में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजन...
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना के निर्देशन पर जनपद भर की ग्राम सभाओं में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बुधवार को सफाई कर्मियों से लेकर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने हाथ में झाड़ू फावड़ा उठाकर श्रमदान किया। यह स्वच्छता ही सेवा अभियान शिवगढ़ की ग्राम पंचायत ओसाह से लेकर विकासखंड क्षेत्र महराजगंज की ग्राम सभाओं में शुरू किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से ओसाह ग्राम सभा के 12 पूरवों खरगी खेरा, गंगागंज, चक, नया पुरवा, अकोटी, पूरे पंडित, पूरे छत्ता सिंह, केराव, पूरे कुम्हारन, पुरबिया, नेवाजी खेड़ा, ओसाह तथा एडीओ पंचायत प्रकाश बाबू शुक्ला के मुताबिक महराजगंज विकासखंड क्षेत्र की ग्राम सभाओं मऊ, बरहुआं, पुरासी, सलेथू, पाराकला, पारा खुर्द, अतरेहटा, जिहवा, जोनिहा, असनी, हरदोई, राम गांव आदि ग्राम सभाओं में बृहद रूप से टीम गठित करके स्वच्छ भारत अभियान को अमलीजामा पहनाने का काम किया गया है।
आपको बता दें कि, एडीओ पंचायत महराजगंज प्रकाश बाबू शुक्ला ने इस मौके पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने स्वच्छता के लिए लोगों से श्रमदान करने को कहा। ताकि पूरे जनपद के साथ साथ महराजगंज विकासखंड क्षेत्र की ग्राम सभाओं को स्वच्छता में अव्वल बनाया जा सके।
विदित हो कि, शिवगढ़ की ग्राम पंचायत ओसाह के प्रधान प्रतिनिधि राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज ने बताया कि, यदि हमारे आसपास स्वच्छ वातावरण रहेगा तो, हम व हमारा परिवार स्वस्थ्य रहेगा। मुख्य विकास अधिकारी शिवगढ़ ने कहा कि, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए। स्वच्छ वातावरण से बीमारियों से बचा जा सकता हैं।
इस अभियान के तहत महराजगंज ब्लाक प्रमुख व मऊ प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, सभी लोगों को अपने-अपने घर के आसपास सफाई रखने के लिए जागरूक होना पड़ेगा। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में ही सफाई करने का संकल्प ले तो देश में कहीं भी गंदगी नहीं बचेगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि, भारत स्वच्छता के लिए पूरे विश्व में जाना जाए। उनके सपने को पूरा करने के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए।
इस मौके पर लोगों को शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए भी जागरूक किया गया। जिन लोगों के शौचालय नहीं हैं। वे इसके लिए आवेदन कर स्वीकृति पत्र मिलने के बाद शौचालय के लिए गड्ढा खोदवा लें। इसका सत्यापन होने पर खाते में छह हजार रुपये डाल दिए जाएंगे। इसके बाद पूरा शौचालय बनवा लें। इसका सत्यापन होने पर तीन दिन के अंदर खाते में 6 हजार रुपये और डाल दिए जाएंगे।
इस मौके पर एडीओ पंचायत शिवगढ़ जितेंद्र कुमार सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार गौतम, सफाईकर्मी चन्द्रावती, संगम लाल, रामदेव यादव, सर्वेश कुमार, अंबर दीन, पवन कुमार, संतोष कुमार, उमेश कुमार, संकटा प्रसाद, सुनील कुमार, राजीव कुमार, आशीष कुमार, राजाराम, मनोज त्रिवेदी क्षेत्र पंचायत सदस्य, रामखेलावन, मायाराम, दयाशंकर, राम कल्प आदि लोग मौजूद रहे।
महराजगंज/रायबरेली: जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना के निर्देशन पर जनपद भर की ग्राम सभाओं में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बुधवार को सफाई कर्मियों से लेकर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने हाथ में झाड़ू फावड़ा उठाकर श्रमदान किया। यह स्वच्छता ही सेवा अभियान शिवगढ़ की ग्राम पंचायत ओसाह से लेकर विकासखंड क्षेत्र महराजगंज की ग्राम सभाओं में शुरू किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से ओसाह ग्राम सभा के 12 पूरवों खरगी खेरा, गंगागंज, चक, नया पुरवा, अकोटी, पूरे पंडित, पूरे छत्ता सिंह, केराव, पूरे कुम्हारन, पुरबिया, नेवाजी खेड़ा, ओसाह तथा एडीओ पंचायत प्रकाश बाबू शुक्ला के मुताबिक महराजगंज विकासखंड क्षेत्र की ग्राम सभाओं मऊ, बरहुआं, पुरासी, सलेथू, पाराकला, पारा खुर्द, अतरेहटा, जिहवा, जोनिहा, असनी, हरदोई, राम गांव आदि ग्राम सभाओं में बृहद रूप से टीम गठित करके स्वच्छ भारत अभियान को अमलीजामा पहनाने का काम किया गया है।
आपको बता दें कि, एडीओ पंचायत महराजगंज प्रकाश बाबू शुक्ला ने इस मौके पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने स्वच्छता के लिए लोगों से श्रमदान करने को कहा। ताकि पूरे जनपद के साथ साथ महराजगंज विकासखंड क्षेत्र की ग्राम सभाओं को स्वच्छता में अव्वल बनाया जा सके।
विदित हो कि, शिवगढ़ की ग्राम पंचायत ओसाह के प्रधान प्रतिनिधि राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज ने बताया कि, यदि हमारे आसपास स्वच्छ वातावरण रहेगा तो, हम व हमारा परिवार स्वस्थ्य रहेगा। मुख्य विकास अधिकारी शिवगढ़ ने कहा कि, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए। स्वच्छ वातावरण से बीमारियों से बचा जा सकता हैं।
इस अभियान के तहत महराजगंज ब्लाक प्रमुख व मऊ प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, सभी लोगों को अपने-अपने घर के आसपास सफाई रखने के लिए जागरूक होना पड़ेगा। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में ही सफाई करने का संकल्प ले तो देश में कहीं भी गंदगी नहीं बचेगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि, भारत स्वच्छता के लिए पूरे विश्व में जाना जाए। उनके सपने को पूरा करने के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए।
इस मौके पर लोगों को शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए भी जागरूक किया गया। जिन लोगों के शौचालय नहीं हैं। वे इसके लिए आवेदन कर स्वीकृति पत्र मिलने के बाद शौचालय के लिए गड्ढा खोदवा लें। इसका सत्यापन होने पर खाते में छह हजार रुपये डाल दिए जाएंगे। इसके बाद पूरा शौचालय बनवा लें। इसका सत्यापन होने पर तीन दिन के अंदर खाते में 6 हजार रुपये और डाल दिए जाएंगे।
इस मौके पर एडीओ पंचायत शिवगढ़ जितेंद्र कुमार सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार गौतम, सफाईकर्मी चन्द्रावती, संगम लाल, रामदेव यादव, सर्वेश कुमार, अंबर दीन, पवन कुमार, संतोष कुमार, उमेश कुमार, संकटा प्रसाद, सुनील कुमार, राजीव कुमार, आशीष कुमार, राजाराम, मनोज त्रिवेदी क्षेत्र पंचायत सदस्य, रामखेलावन, मायाराम, दयाशंकर, राम कल्प आदि लोग मौजूद रहे।