शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: विद्युत उपभोक्ताओं के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब 4 किलो वाट तक विद्युत भार के घरेलू विद्युत उ...
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: विद्युत उपभोक्ताओं के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब 4 किलो वाट तक विद्युत भार के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए आसान किस्त योजना सरकार ने लागू की है। जिसका लाभ 4 किलो वाट तक के घरेलू विद्युत उपभोक्ता उठा सकते हैं।
आपको बता दें कि, सबका साथ सबका विकास के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही आसान किस्त योजना के अंतर्गत विद्युत बिल बकायेदार 11 नवंबर 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक पंजीकरण करा सकते हैं। योजना में दिनांक 31 अक्टूबर 2019 तक के बकायेदारों की मूल धनराशि को किस्तों में जमा करने की सुविधा होगी। इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण के समय उपभोक्ता को अपनी बकाया मूलधन राशि का 5% अथवा न्यूनतम रुपए पंद्रह सौ के साथ माह का वर्तमान बिल जमा करना होगा।
विदित हो कि, इस योजना के अंतर्गत अगला बिंदु पंजीकरण के पश्चात शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अधिकतम बराबर 12 किस्तों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम 24 किस्तों में बकाया मूल धनराशि जमा करने की सुविधा होगी, मासिक किस्तों की न्यूनतम राशि रुपए 1500 होगी। जिसमें प्रत्येक मासिक किस्त के साथ उस माह का विद्युत बिल भी जमा करना अनिवार्य होगा। यदि किन्ही कारणों से उपभोक्ता एक मासिक किस्त एवं वर्तमान माह का बिल नहीं जमा कर पाता है तो, उसे आगामी माह में दो मासिक किस्तों एवं दोनों माह का विद्युत बिल जमा करना अनिवार्य होगा।
आसान किस्त योजना का छठा बिंदु लगातार दो मासिक किस्तों एवं 2 माह का विद्युत बिल न जमा करने पर उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त हो जाएगा तथा सातवां बिंदु उपभोक्ता द्वारा सभी मासिक किस्तों एवं उसके साथ वर्तमान सभी मासिक बिल जमा करने के पश्चात, उसका 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाए पर लगा सर चार्ज पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं का पंजीकरण निरस्त होगा, उन्हें सर चार्ज माफी की सुविधा नहीं प्राप्त होगी।
उक्त योजना की जानकारी हमारे संवाददाता को जय सिंह अवर अभियंता (विद्युत) ने महराजगंज रायबरेली रोड पर स्थित अपने कार्यालय पर दी है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि, योजना का लाभ उठाने के लिए निकटतम एसडीओ ऑफिस, खण्ड कार्यालय विभागीय कलेक्शन सेंटर या जन सुविधा केंद्र (सीएससी) पर जाएं व अधिक जानकारी के लिए 1912 पर निशुल्क कॉल करें।
महराजगंज/रायबरेली: विद्युत उपभोक्ताओं के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब 4 किलो वाट तक विद्युत भार के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए आसान किस्त योजना सरकार ने लागू की है। जिसका लाभ 4 किलो वाट तक के घरेलू विद्युत उपभोक्ता उठा सकते हैं।
आपको बता दें कि, सबका साथ सबका विकास के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही आसान किस्त योजना के अंतर्गत विद्युत बिल बकायेदार 11 नवंबर 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक पंजीकरण करा सकते हैं। योजना में दिनांक 31 अक्टूबर 2019 तक के बकायेदारों की मूल धनराशि को किस्तों में जमा करने की सुविधा होगी। इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण के समय उपभोक्ता को अपनी बकाया मूलधन राशि का 5% अथवा न्यूनतम रुपए पंद्रह सौ के साथ माह का वर्तमान बिल जमा करना होगा।
विदित हो कि, इस योजना के अंतर्गत अगला बिंदु पंजीकरण के पश्चात शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अधिकतम बराबर 12 किस्तों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम 24 किस्तों में बकाया मूल धनराशि जमा करने की सुविधा होगी, मासिक किस्तों की न्यूनतम राशि रुपए 1500 होगी। जिसमें प्रत्येक मासिक किस्त के साथ उस माह का विद्युत बिल भी जमा करना अनिवार्य होगा। यदि किन्ही कारणों से उपभोक्ता एक मासिक किस्त एवं वर्तमान माह का बिल नहीं जमा कर पाता है तो, उसे आगामी माह में दो मासिक किस्तों एवं दोनों माह का विद्युत बिल जमा करना अनिवार्य होगा।
आसान किस्त योजना का छठा बिंदु लगातार दो मासिक किस्तों एवं 2 माह का विद्युत बिल न जमा करने पर उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त हो जाएगा तथा सातवां बिंदु उपभोक्ता द्वारा सभी मासिक किस्तों एवं उसके साथ वर्तमान सभी मासिक बिल जमा करने के पश्चात, उसका 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाए पर लगा सर चार्ज पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं का पंजीकरण निरस्त होगा, उन्हें सर चार्ज माफी की सुविधा नहीं प्राप्त होगी।
उक्त योजना की जानकारी हमारे संवाददाता को जय सिंह अवर अभियंता (विद्युत) ने महराजगंज रायबरेली रोड पर स्थित अपने कार्यालय पर दी है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि, योजना का लाभ उठाने के लिए निकटतम एसडीओ ऑफिस, खण्ड कार्यालय विभागीय कलेक्शन सेंटर या जन सुविधा केंद्र (सीएससी) पर जाएं व अधिक जानकारी के लिए 1912 पर निशुल्क कॉल करें।