शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: विश्व शौचालय दिवस एवं डेंगू संचारी नियंत्रण पखवारा के तहत मंगलवार को खंड प्रेरक रेखा श्रीवास्तव एवं...
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: विश्व शौचालय दिवस एवं डेंगू संचारी नियंत्रण पखवारा के तहत मंगलवार को खंड प्रेरक रेखा श्रीवास्तव एवं ग्राम विकास अधिकारी नाहिद अनवर के संयुक्त नेतृत्व में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रैली निकाली। रैली में छात्रों द्वारा गांव गांव में एक ही नारा स्वच्छता अभियान हमारा, बेटियां दूर न जाए शौचालय अपना बनवाएं जैसे नारे लगाते हुए छात्र गांव की विभिन्न गलियों से निकले तो लोगों को बरबस कहना पड़ा सभी को शौचालय का प्रयोग ही करना चाहिए। छात्रों की यह रैली गांव के विभिन्न मार्गों के से होते हुए कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर समाप्त हो गई।
जहां खंड प्रेरक रेखा श्रीवास्तव ने छात्रों को शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोने एवं खाने से पहले हाथ धोने जैसे टिप्स दिए। खंड प्रेरक ने छात्रों को स्वच्छता को लेकर तमाम जानकारियां दी तथा हर हाल में शौचालय का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
वहीं ग्राम विकास अधिकारी नाहिद अनवर ने संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में छात्रों को जानकारी दी। इस मौके पर जिला समन्वयक राहुल सिंह एवं प्रेरित कटियार, प्रधान प्रतिनिधि संत कुमार चौधरी, शिक्षक बृजेश कुमार बाजपेई, सफाई कर्मी जंग बहादुर सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
बुधवार को खंड प्रेरक रेखा श्रीवास्तव तहसील क्षेत्र के पूरे अचली गांव के प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ स्वच्छता अभियान की रैली निकाली रैली में बच्चों द्वारा गांव गलियों से घूमते हुए बस एक ही स्लोगन बेटिया दूर न जाए, शौचालय अपना बनवाएं और शौचालय का ही उपयोग करें बाहर कतई न जाए।
खंड प्रेरक श्रीमती श्रीवास्तव की सक्रियता की वजह से रैली के माध्यम से घर घर जागरूकता आई। यहां भी खंड प्रेरक ने छात्रों व ग्रामीणों के मध्य स्वच्छता के टिप्स दिए।
महराजगंज/रायबरेली: विश्व शौचालय दिवस एवं डेंगू संचारी नियंत्रण पखवारा के तहत मंगलवार को खंड प्रेरक रेखा श्रीवास्तव एवं ग्राम विकास अधिकारी नाहिद अनवर के संयुक्त नेतृत्व में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रैली निकाली। रैली में छात्रों द्वारा गांव गांव में एक ही नारा स्वच्छता अभियान हमारा, बेटियां दूर न जाए शौचालय अपना बनवाएं जैसे नारे लगाते हुए छात्र गांव की विभिन्न गलियों से निकले तो लोगों को बरबस कहना पड़ा सभी को शौचालय का प्रयोग ही करना चाहिए। छात्रों की यह रैली गांव के विभिन्न मार्गों के से होते हुए कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर समाप्त हो गई।
जहां खंड प्रेरक रेखा श्रीवास्तव ने छात्रों को शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोने एवं खाने से पहले हाथ धोने जैसे टिप्स दिए। खंड प्रेरक ने छात्रों को स्वच्छता को लेकर तमाम जानकारियां दी तथा हर हाल में शौचालय का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
वहीं ग्राम विकास अधिकारी नाहिद अनवर ने संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में छात्रों को जानकारी दी। इस मौके पर जिला समन्वयक राहुल सिंह एवं प्रेरित कटियार, प्रधान प्रतिनिधि संत कुमार चौधरी, शिक्षक बृजेश कुमार बाजपेई, सफाई कर्मी जंग बहादुर सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
बुधवार को खंड प्रेरक रेखा श्रीवास्तव तहसील क्षेत्र के पूरे अचली गांव के प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ स्वच्छता अभियान की रैली निकाली रैली में बच्चों द्वारा गांव गलियों से घूमते हुए बस एक ही स्लोगन बेटिया दूर न जाए, शौचालय अपना बनवाएं और शौचालय का ही उपयोग करें बाहर कतई न जाए।
खंड प्रेरक श्रीमती श्रीवास्तव की सक्रियता की वजह से रैली के माध्यम से घर घर जागरूकता आई। यहां भी खंड प्रेरक ने छात्रों व ग्रामीणों के मध्य स्वच्छता के टिप्स दिए।