शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र में सिंचाई के लिए निकली रायबरेली रजबहा और सलेथू रजबहा में सफाई के नाम पर बिना टेंडर कराए मन...
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र में सिंचाई के लिए निकली रायबरेली रजबहा और सलेथू रजबहा में सफाई के नाम पर बिना टेंडर कराए मनमाने ढंग से जेबी ठेकेदारो से कराई गई नाम मात्र की सफाई के मामले में अधिकारी जनप्रतिनिधियों पर भारी पड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री पोर्टल तक पर की गई शिकायत के बाद भी अभी तक सिंचाई विभाग के अधिकारी जांच करने तक मौके पर नहीं पहुंचे। वहीं सिंचाई के नाम पर बड़ा खेल खेलने वाले एई और जेई इस फिराक में है कि, तत्काल नहरों में पानी छोड़ दिया जाए ताकि जांच टीम के हाथ उसे कोई सबूत ना मिले।
ज्ञात हो शारदा सहायक पोषक नहर के किलोमीटर 200 से निकली रायबरेली रजबहा और रायबरेली रजबहा से निकली 6 किमी लंबी सलेथू रजबहा की सिल्ट सफाई की मांग क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व किसान लंबे अरसे से कर रहे थे। सफाई स्वीकृत होने के बाद काम क्षेत्रीय एई और जेई द्वारा बगैर टेंडर कराए ही शुरू कर दी गई थी और जेबी ठेकेदारों के जरिए जेसीबी दिन रात चलवा कर अधिकारियों ने सफाई के नाम पर महज खाना पूरी कर दी थी। जिसकी शिकायत क्षेत्र के ग्राम प्रधानों आलोक चौधरी, गोमती ,श्री कृष्ण सुरेशा देवी , सीता तिवारी, समेत एक दर्जन से ज्यादा ग्राम प्रधानों जिला पंचायत सदस्यो सहित सैकड़ों किसानों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भेजकर तत्काल जांच कराए जाने की मांग की थी तथा नहरों की विधिवत व व्यापक से सफाई कराने की मांग की थी।
शिकायती पत्रों की प्रतिलिपि जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अधीक्षण अभियंता सहित बड़े-बड़े अधिकारियों को भेजी गई थी लेकिन, अब तक सिल्ट सफाई की जांच करने सिंचाई विभाग की ओर से कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि, विगत दो-तीन दिन पहले नहरों रायबरेली रजबहा व सलेथू रजबहा की सफाई करवाने का टेंडर दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया गया है, लेकिन मजे की बात यह है कि, दोनों अधिकारियों ने रायबरेली रजबहा और सलेथू रजबहा की सफाई पहले ही करा दी और टेंडर अब निकाला जा रहा है और ग्राम प्रधान तथा अन्य जनप्रतिनिधि हतप्रभ हैं। ग्राम प्रधानों का आरोप है कि, स्थानीय अवर अभियंता और सहायक अभियंता पर क्षेत्र के किसानों की अनदेखी कर भ्रष्टाचार कर अपनी जेबें भर रहे हैं। उन्हें हजारों किसानों की परवाह नहीं है तथा
उधर उन ग्राम प्रधानों जिन्होंने मनमाने ढंग से जेबी ठेकेदारों के माध्यम से आधी अधूरी सफाई करने की शिकायत की थी।
मामले को लेकर ग्राम प्रधान हरदोई आलोक चौधरी ,ग्राम प्रधान सुल्तानपुर गोमती देवी, ग्राम प्रधान बरहुआ, सीता तिवारी सलथूे के पूर्व प्रधान इसरार हुसैन उर्फ कल्लू राघोपुर के प्रधान श्री कृष्ण जिला पंचायत सदस्य राम शंकर चौधरी आदि ने जिले की तेजतर्रार जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना से मांग की है कि, मौके पर तत्काल जांच दल भेजकर वस्तुस्थिति का निरीक्षण अवश्य करा लें। उसके पश्चात दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रायबरेली रजबहा और सलेथू रजबहा की विधिवत सिल्ट सफाई कराई जाए। ताकि दोनों नहरों में हेड से टेल तक पर्याप्त सिंचाई के लिए पानी मिल सके।
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र में सिंचाई के लिए निकली रायबरेली रजबहा और सलेथू रजबहा में सफाई के नाम पर बिना टेंडर कराए मनमाने ढंग से जेबी ठेकेदारो से कराई गई नाम मात्र की सफाई के मामले में अधिकारी जनप्रतिनिधियों पर भारी पड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री पोर्टल तक पर की गई शिकायत के बाद भी अभी तक सिंचाई विभाग के अधिकारी जांच करने तक मौके पर नहीं पहुंचे। वहीं सिंचाई के नाम पर बड़ा खेल खेलने वाले एई और जेई इस फिराक में है कि, तत्काल नहरों में पानी छोड़ दिया जाए ताकि जांच टीम के हाथ उसे कोई सबूत ना मिले।
ज्ञात हो शारदा सहायक पोषक नहर के किलोमीटर 200 से निकली रायबरेली रजबहा और रायबरेली रजबहा से निकली 6 किमी लंबी सलेथू रजबहा की सिल्ट सफाई की मांग क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व किसान लंबे अरसे से कर रहे थे। सफाई स्वीकृत होने के बाद काम क्षेत्रीय एई और जेई द्वारा बगैर टेंडर कराए ही शुरू कर दी गई थी और जेबी ठेकेदारों के जरिए जेसीबी दिन रात चलवा कर अधिकारियों ने सफाई के नाम पर महज खाना पूरी कर दी थी। जिसकी शिकायत क्षेत्र के ग्राम प्रधानों आलोक चौधरी, गोमती ,श्री कृष्ण सुरेशा देवी , सीता तिवारी, समेत एक दर्जन से ज्यादा ग्राम प्रधानों जिला पंचायत सदस्यो सहित सैकड़ों किसानों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भेजकर तत्काल जांच कराए जाने की मांग की थी तथा नहरों की विधिवत व व्यापक से सफाई कराने की मांग की थी।
शिकायती पत्रों की प्रतिलिपि जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अधीक्षण अभियंता सहित बड़े-बड़े अधिकारियों को भेजी गई थी लेकिन, अब तक सिल्ट सफाई की जांच करने सिंचाई विभाग की ओर से कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि, विगत दो-तीन दिन पहले नहरों रायबरेली रजबहा व सलेथू रजबहा की सफाई करवाने का टेंडर दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया गया है, लेकिन मजे की बात यह है कि, दोनों अधिकारियों ने रायबरेली रजबहा और सलेथू रजबहा की सफाई पहले ही करा दी और टेंडर अब निकाला जा रहा है और ग्राम प्रधान तथा अन्य जनप्रतिनिधि हतप्रभ हैं। ग्राम प्रधानों का आरोप है कि, स्थानीय अवर अभियंता और सहायक अभियंता पर क्षेत्र के किसानों की अनदेखी कर भ्रष्टाचार कर अपनी जेबें भर रहे हैं। उन्हें हजारों किसानों की परवाह नहीं है तथा
उधर उन ग्राम प्रधानों जिन्होंने मनमाने ढंग से जेबी ठेकेदारों के माध्यम से आधी अधूरी सफाई करने की शिकायत की थी।
मामले को लेकर ग्राम प्रधान हरदोई आलोक चौधरी ,ग्राम प्रधान सुल्तानपुर गोमती देवी, ग्राम प्रधान बरहुआ, सीता तिवारी सलथूे के पूर्व प्रधान इसरार हुसैन उर्फ कल्लू राघोपुर के प्रधान श्री कृष्ण जिला पंचायत सदस्य राम शंकर चौधरी आदि ने जिले की तेजतर्रार जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना से मांग की है कि, मौके पर तत्काल जांच दल भेजकर वस्तुस्थिति का निरीक्षण अवश्य करा लें। उसके पश्चात दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रायबरेली रजबहा और सलेथू रजबहा की विधिवत सिल्ट सफाई कराई जाए। ताकि दोनों नहरों में हेड से टेल तक पर्याप्त सिंचाई के लिए पानी मिल सके।