शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: जाम से मुक्ति की कार्ययोजना तो बन रही है, लेकिन महराजगंज कस्बे में जाम से लोग परेशान हैं। सोमवार को प...
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: जाम से मुक्ति की कार्ययोजना तो बन रही है, लेकिन महराजगंज कस्बे में जाम से लोग परेशान हैं। सोमवार को पूरा दिन कस्बा जाम के झाम से कराहता रहा। लोग कस्बे के प्रमुख चौराहें पर घंटों जाम में फंसे रहे। जिससे लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में घंटों लग गए। स्थानीय थाने की पुलिस जाम हटवाने में जूझती दिखी।
आपको बता दें कि, सोमवार को सुबह से ही कस्बे का मेन चौराहा सहित विभिन्न मार्गो पर वाहनों के कारण जाम लगा रहा। कस्बे की पुलिस चौकी चौराहे पर सुबह 10 बजे से लेकर साम तक थोड़ी थोड़ी देर पर जाम रहा।
इससे रायबरेली रोड, बछरावां मार्ग, हैदरगढ़, इन्हौना मार्ग और श्री लगन साड़ी सेंटर निकट बैंक ऑफ बड़ौदा से लेकर पुलिस चौकी तक हल्के ठंड के मौसम में भी घंटों लोगों को जाम के झाम में पसीना बहाना पड़ा। इसके साथ ही कस्बे के प्रमुख मार्गों पर वाहनों की घंटों कतारे लगी रही। अस्पताल मरीज को लेकर जाने वाली एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। चौराहों पर यातायात व्यवस्था देख रहे पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाने की लिए काफी मशक्कत की। मगर इसके बावजूद लोगों को भीषण जाम से घंटों जूझना पड़ा।
महराजगंज/रायबरेली: जाम से मुक्ति की कार्ययोजना तो बन रही है, लेकिन महराजगंज कस्बे में जाम से लोग परेशान हैं। सोमवार को पूरा दिन कस्बा जाम के झाम से कराहता रहा। लोग कस्बे के प्रमुख चौराहें पर घंटों जाम में फंसे रहे। जिससे लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में घंटों लग गए। स्थानीय थाने की पुलिस जाम हटवाने में जूझती दिखी।
आपको बता दें कि, सोमवार को सुबह से ही कस्बे का मेन चौराहा सहित विभिन्न मार्गो पर वाहनों के कारण जाम लगा रहा। कस्बे की पुलिस चौकी चौराहे पर सुबह 10 बजे से लेकर साम तक थोड़ी थोड़ी देर पर जाम रहा।
इससे रायबरेली रोड, बछरावां मार्ग, हैदरगढ़, इन्हौना मार्ग और श्री लगन साड़ी सेंटर निकट बैंक ऑफ बड़ौदा से लेकर पुलिस चौकी तक हल्के ठंड के मौसम में भी घंटों लोगों को जाम के झाम में पसीना बहाना पड़ा। इसके साथ ही कस्बे के प्रमुख मार्गों पर वाहनों की घंटों कतारे लगी रही। अस्पताल मरीज को लेकर जाने वाली एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। चौराहों पर यातायात व्यवस्था देख रहे पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाने की लिए काफी मशक्कत की। मगर इसके बावजूद लोगों को भीषण जाम से घंटों जूझना पड़ा।