शिवाकांत अवस्थी शिवगढ़/रायबरेली: शिवगढ़ क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे पर पटरी भराई और ब्रेकर न होने के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती है। ...
शिवाकांत अवस्थी
शिवगढ़/रायबरेली: शिवगढ़ क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे पर पटरी भराई और ब्रेकर न होने के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने हाईवे मार्ग पर शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
आपको बता दें कि, बांदा-बहराइच हाईवे पर विगत 3 वर्षों में जहां दर्जन से अधिक जाने जा चुकी है तो वहीं सैकड़ों लोग चोटिल भी हो चुके हैं। जिसको लेकर गांव के लोगों का गुस्सा बृहस्पतिवार को सातवें आसमान में देखने को मिला। गांव के ही भवानी सिंह, मंशा सिंह, हाकिम सिंह, रमेश शुक्ला, राजकुमार, रमाकांत सैनी, राजेंद्र सिंह, दीपक बारी, रामबाबू सहित आदि लोगों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
वहीं इन लोगों का कहना है कि, पटरी भराई, ब्रेकर न होने के कारण विगत 3 वर्षों में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी हैं। सैकड़ों से अधिक लोगों के पैर टूट चुके हैं। शासन प्रशासन के आलाधिकारी इस बाबत पूरी तरह से मौन है यदि पटरी भराई नहीं हुई और ब्रेकर नहीं बनाए गए तो क्षेत्र के लोग जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत करेंगे।
खंड विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि, संबंधित विभाग बात करेंगे।
शिवगढ़/रायबरेली: शिवगढ़ क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे पर पटरी भराई और ब्रेकर न होने के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने हाईवे मार्ग पर शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
आपको बता दें कि, बांदा-बहराइच हाईवे पर विगत 3 वर्षों में जहां दर्जन से अधिक जाने जा चुकी है तो वहीं सैकड़ों लोग चोटिल भी हो चुके हैं। जिसको लेकर गांव के लोगों का गुस्सा बृहस्पतिवार को सातवें आसमान में देखने को मिला। गांव के ही भवानी सिंह, मंशा सिंह, हाकिम सिंह, रमेश शुक्ला, राजकुमार, रमाकांत सैनी, राजेंद्र सिंह, दीपक बारी, रामबाबू सहित आदि लोगों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
वहीं इन लोगों का कहना है कि, पटरी भराई, ब्रेकर न होने के कारण विगत 3 वर्षों में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी हैं। सैकड़ों से अधिक लोगों के पैर टूट चुके हैं। शासन प्रशासन के आलाधिकारी इस बाबत पूरी तरह से मौन है यदि पटरी भराई नहीं हुई और ब्रेकर नहीं बनाए गए तो क्षेत्र के लोग जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत करेंगे।
खंड विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि, संबंधित विभाग बात करेंगे।