शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: कभी-कभी मानव जीवन में ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिसका खामियाजा उसे नुकसान से उठाना पड़ता है। ऐसा ही एक...
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कभी-कभी मानव जीवन में ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिसका खामियाजा उसे नुकसान से उठाना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला जहां एक व्यवसाई रात अपनी दुकान बंद करने से पहले मॉर्टिन बुझाना भूल गया। बस इतनी सी ही गलती पर उसे लाखों का नुकसान हो गया।
आपको बता दें कि, बीती रात जूता चप्पल व्यवसाई अपनी दुकान में मार्टीन जलाकर घर चला गया जिससे उसकी दुकान में आग लग गई जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन व आसपास के लोगों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
मामला महराजगंज कस्बे के मां जसवंती देवी मंदिर के सामने आरजू शू स्टोर की दुकान है। जिसके स्वामी इबादुल हक पुत्र स्वर्गीय हनीफ निवासी वार्ड नंबर 5 वारसी नगर है ये प्रत्येक दिन की भांति बुधवार की रात्रि लगभग 8:00 बजे दुकान पर मच्छरों के प्रकोप से छुटकारा पाने के लिए मार्टीन जलाया था। काम की व्यस्तता में दुकान बंद करते समय दुकान का स्वामी मार्टिन बुझाना भूल गया और दुकान बंद करके वह अपने घर चला गया। बताते हैं कि, लगभग 2 घंटे बाद मार्टिन के कारण लगी आग ने उग्र रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आरजू शू स्टोर की दुकान में लाखों रुपए के जूता चप्पल जलकर खाक हो गए।
जैसे ही धुएं के गुब्बार की लपटों की सुगबुगाहट हुई वैसे ही पड़ोसियों ने दुकान मालिक के दूरभाष नंबर पर सूचना देकर अवगत कराया। फोन पर जानकारी मिलते दुकान मालिक के होश उड़ गए और जैसे तैसे अपनी दुकान पर पहुंचा तो उसकी दुकान में लगी आग से सब कुछ स्वाहा हो चुका था। जब तक दुकान मालिक व आसपास के लोग आग पर काबू पाते तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया था।
महराजगंज/रायबरेली: कभी-कभी मानव जीवन में ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिसका खामियाजा उसे नुकसान से उठाना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला जहां एक व्यवसाई रात अपनी दुकान बंद करने से पहले मॉर्टिन बुझाना भूल गया। बस इतनी सी ही गलती पर उसे लाखों का नुकसान हो गया।
आपको बता दें कि, बीती रात जूता चप्पल व्यवसाई अपनी दुकान में मार्टीन जलाकर घर चला गया जिससे उसकी दुकान में आग लग गई जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन व आसपास के लोगों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
मामला महराजगंज कस्बे के मां जसवंती देवी मंदिर के सामने आरजू शू स्टोर की दुकान है। जिसके स्वामी इबादुल हक पुत्र स्वर्गीय हनीफ निवासी वार्ड नंबर 5 वारसी नगर है ये प्रत्येक दिन की भांति बुधवार की रात्रि लगभग 8:00 बजे दुकान पर मच्छरों के प्रकोप से छुटकारा पाने के लिए मार्टीन जलाया था। काम की व्यस्तता में दुकान बंद करते समय दुकान का स्वामी मार्टिन बुझाना भूल गया और दुकान बंद करके वह अपने घर चला गया। बताते हैं कि, लगभग 2 घंटे बाद मार्टिन के कारण लगी आग ने उग्र रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आरजू शू स्टोर की दुकान में लाखों रुपए के जूता चप्पल जलकर खाक हो गए।
जैसे ही धुएं के गुब्बार की लपटों की सुगबुगाहट हुई वैसे ही पड़ोसियों ने दुकान मालिक के दूरभाष नंबर पर सूचना देकर अवगत कराया। फोन पर जानकारी मिलते दुकान मालिक के होश उड़ गए और जैसे तैसे अपनी दुकान पर पहुंचा तो उसकी दुकान में लगी आग से सब कुछ स्वाहा हो चुका था। जब तक दुकान मालिक व आसपास के लोग आग पर काबू पाते तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया था।