शिवाकांत अवस्थी बछरावां/रायबरेली: बछंरावा कस्बे की एक महिला व उसके बच्चों को घर पर अकेला पाकर एक दबंग युवक ने महिला सहित उसके बच्चों को...
शिवाकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: बछंरावा कस्बे की एक महिला व उसके बच्चों को घर पर अकेला पाकर एक दबंग युवक ने महिला सहित उसके बच्चों को जमकर मारा पीटा, जिसमें महिला तथा बच्चों व उसके पति को गंभीर चोटें आई हैं तथा आंख के नीचे गहरा जख्म हो गया और आंख फूटते फूटते बची। चोटिल महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन दबंग अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं जिससे प्रार्थी के परिवार को खतरा बना हुआ है।
आपको बता दें कि, बछंरावा कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में वादिनी लक्ष्मी बाजपेयी पत्नी सूर्य प्रकाश बाजपेयी निवासिनी किला मोहल्ला वार्ड नंबर 1 नगर पंचायत बछंरावा की रहने वाली है। दिनांक 23 नवंबर 2019 समय लगभग 2:00 बजे दोपहर में प्रार्थिनी और उसके बच्चे घर पर बैठे हुए थे तभी अचानक उनके पड़ोसी अभिशेक रावत व सौरभ रावत पुत्र अयोध्या रावत घर में घुस आए तथा मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उनकी छोटी पुत्री स्मिता बाजपेयी उम्र 13 वर्ष को उठाकर जमीन पर पटक दिया। यह देख उनकी बड़ी पुत्री जया बाजपेयी उम्र 15 वर्ष प्रार्थिनी को बचाने दौड़ी तो दबंग अभिषेक रावत ने प्रार्थिनी के पेट पर लात मार दी जिससे प्रार्थिनी दीवार से लड़ गई और बड़ी पुत्री को सौरभ रावत ने बाल पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। शोरगुल की आवाज सुनकर पीड़िता के पति दौड़े तो अभिषेक ने सिर पर प्रहार कर दिया तथा सौरभ ने डंडे से आंख पर हमला कर दिया जिससे वह मरणासन्न अवस्था में आ गए और आँख फूटते फूटते बची। उन्होंने अपने छोटे भाई को इस घटनाक्रम के बारे में सूचित किया और उनकी बेटियां चिल्लाने लगी तो मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए।
उक्त दबंग प्रतिपक्ष गण मां बहन की गालियां तथा जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।
कोतवाली पहुंचे चोटिलों का कोतवाली पुलिस ने प्राथमिक उपचार करा कर वादिनी लक्ष्मी बाजपेयी की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 452, 504, 323, 506 व 308 जैसी गंभीर धाराओं में दो दबंग प्रतिपक्षी गणों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
वहीं हमारे संवाददाता द्वारा इस बाबत जब पड़ोसियों से बात की गई तो पड़ोसियों द्वारा बताया कि, बाजपेयी परिवार बहुत ही सुशील व सज्जन परिवार हैं दूर-दूर तक यह परिवार झगड़ों से ताल्लुक नहीं रखता है। इस परिवार को सिर्फ अपने काम से ही मतलब होता है।
इस घटना के संबंध में जब हमारे संवाददाता ने दबंग आरोपी अभिशेक रावत व सौरभ रावत के पिता अयोध्या रावत के चचेरे भाई राममिलन निवासी बगाही से उनके दूरभाष नंबर पर जब जब बात की तो, राममिलन ने घटनाक्रम की एक-एक बात फोन पर कहीं, उन्होंने बताया कि, आरोपी सौरभ रावत और अभिषेक रावत दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। इनसे तंग आकर ही राममिलन ने अपनी जमीन बाजपेयी खानदान को बैनामा दी है उसी को लेकर दबंग सौरभ और अभिषेक के अंदर टीस भरी हुई है। जिसको लेकर यह आए दिन बाजपेयी परिवार से अमादा फौजदारी उतारू हुआ करते हैं। जबकि बैनामा के बाद बाजपेयी परिवार ने सौरभ रावत और अभिषेक रावत आदि के कहने पर अपने बैनामे की भूमि से लगभग 2 फिट जमीन छोड़ कर ही निर्माण कार्य करवाया था।
बछरावां/रायबरेली: बछंरावा कस्बे की एक महिला व उसके बच्चों को घर पर अकेला पाकर एक दबंग युवक ने महिला सहित उसके बच्चों को जमकर मारा पीटा, जिसमें महिला तथा बच्चों व उसके पति को गंभीर चोटें आई हैं तथा आंख के नीचे गहरा जख्म हो गया और आंख फूटते फूटते बची। चोटिल महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन दबंग अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं जिससे प्रार्थी के परिवार को खतरा बना हुआ है।
आपको बता दें कि, बछंरावा कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में वादिनी लक्ष्मी बाजपेयी पत्नी सूर्य प्रकाश बाजपेयी निवासिनी किला मोहल्ला वार्ड नंबर 1 नगर पंचायत बछंरावा की रहने वाली है। दिनांक 23 नवंबर 2019 समय लगभग 2:00 बजे दोपहर में प्रार्थिनी और उसके बच्चे घर पर बैठे हुए थे तभी अचानक उनके पड़ोसी अभिशेक रावत व सौरभ रावत पुत्र अयोध्या रावत घर में घुस आए तथा मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उनकी छोटी पुत्री स्मिता बाजपेयी उम्र 13 वर्ष को उठाकर जमीन पर पटक दिया। यह देख उनकी बड़ी पुत्री जया बाजपेयी उम्र 15 वर्ष प्रार्थिनी को बचाने दौड़ी तो दबंग अभिषेक रावत ने प्रार्थिनी के पेट पर लात मार दी जिससे प्रार्थिनी दीवार से लड़ गई और बड़ी पुत्री को सौरभ रावत ने बाल पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। शोरगुल की आवाज सुनकर पीड़िता के पति दौड़े तो अभिषेक ने सिर पर प्रहार कर दिया तथा सौरभ ने डंडे से आंख पर हमला कर दिया जिससे वह मरणासन्न अवस्था में आ गए और आँख फूटते फूटते बची। उन्होंने अपने छोटे भाई को इस घटनाक्रम के बारे में सूचित किया और उनकी बेटियां चिल्लाने लगी तो मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए।
उक्त दबंग प्रतिपक्ष गण मां बहन की गालियां तथा जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।
कोतवाली पहुंचे चोटिलों का कोतवाली पुलिस ने प्राथमिक उपचार करा कर वादिनी लक्ष्मी बाजपेयी की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 452, 504, 323, 506 व 308 जैसी गंभीर धाराओं में दो दबंग प्रतिपक्षी गणों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
वहीं हमारे संवाददाता द्वारा इस बाबत जब पड़ोसियों से बात की गई तो पड़ोसियों द्वारा बताया कि, बाजपेयी परिवार बहुत ही सुशील व सज्जन परिवार हैं दूर-दूर तक यह परिवार झगड़ों से ताल्लुक नहीं रखता है। इस परिवार को सिर्फ अपने काम से ही मतलब होता है।
इस घटना के संबंध में जब हमारे संवाददाता ने दबंग आरोपी अभिशेक रावत व सौरभ रावत के पिता अयोध्या रावत के चचेरे भाई राममिलन निवासी बगाही से उनके दूरभाष नंबर पर जब जब बात की तो, राममिलन ने घटनाक्रम की एक-एक बात फोन पर कहीं, उन्होंने बताया कि, आरोपी सौरभ रावत और अभिषेक रावत दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। इनसे तंग आकर ही राममिलन ने अपनी जमीन बाजपेयी खानदान को बैनामा दी है उसी को लेकर दबंग सौरभ और अभिषेक के अंदर टीस भरी हुई है। जिसको लेकर यह आए दिन बाजपेयी परिवार से अमादा फौजदारी उतारू हुआ करते हैं। जबकि बैनामा के बाद बाजपेयी परिवार ने सौरभ रावत और अभिषेक रावत आदि के कहने पर अपने बैनामे की भूमि से लगभग 2 फिट जमीन छोड़ कर ही निर्माण कार्य करवाया था।