अंबेडकर नगर: शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा अप्राकृतिक सेक्स, आरोपी गिरफ्तार
गणेश मौर्य
अम्बेडकरनगर: टाण्डा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सकरावल मोहल्ले के युवक द्वारा शादी का झांसा देकर मोहल्ले की युवती के साथ पिछले 8 साल से दुराचार करने के मामले मे पुलिस ने युवती की तहरीर पर युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
बताया जाता है कि नौशाद का विगत आठ वर्षों से एक बालिका से अवैध सम्बंध था तथा शादी के नाम पर लगातार उससे दुराचार करता रहा। आरोप है कि नौशाद पीड़िता से अप्राकृतिक दुराचार भी करता था लेकिन बालिका उससे शादी की लालच में सब कुछ बर्दास्त करती थी और उसी बीच आरोपी ने पीड़िता को धोखा देकर अपना निकाह गत शनिवार को कर लिया तथा आज बड़ी धूमधाम से बारात भी ले जाने की तैयारी में थाl
लेकिन पीड़िता की तहरीर पर टाण्डा कोतवाल संजय कुमार पाण्डेय ने सक्रियता का परिचय देते हुए बीती रात्रि मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है कोतवाली संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अपराध संख्या 340/19 पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा गयाl
दूसरी तरफ बारात के स्वागत की तैयारी में परिजनों के साथ जुटे मोहल्लाह वालों भी उक्त घटना को सुनकर आवाक रह गए नगर क्षेत्र के मोहल्लाह सकरावल निवासी नौशाद आलम पुत्र मुनीर को कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 493, 377, 315 व 504 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले मे पुलिस युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।