महाराष्ट्र: बाप ने अपनी सगी बेटी को हवस का शिकार, पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
अमीन शाह
बुलडाणा (महाराष्ट्र)। एक बाप ने अपनी ही सगी बेटी को हवस का शिकार बना कर बाप बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित किया है. घटना उजागर होने के बाद अंढेरा पुलिस थाने में आरोपी पिता के खिलाफ बलात्कार,पोक्सो कानून के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिखली तहसील अंतर्गत आने वाले एक गाव निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी ने अपनी शिकायत में बताया कि,वे जब सवा माह की थी तब उसकी माँ की मौत हो गई थी.
बाप ने दूसरा ब्याह किया किंतु बाप की शराब की लत के कारण सौतेली मां भी छोडकर चली गई और अब दादी,पिता के साथ रहती है.आर्थिके स्थिति ठीक नही होने से शिक्षा भी छोडना पडी. पीड़िता ने आगे अपनी रिपोर्ट में बताया है कि,2 माह पूर्व बाप ने सिर दर्द की गोली खिलाई जिस से उसे चक्कर आ कर गिरने लगी। तब पिता ने पकड़ कर अपनी खटिया पर ले जा कर कपडे उतारकर गंदी हरकत करने लगा और पीडिता को नींद लग गई.
अगले दिन पीडिता ने अपनी दादी को पेट में दर्द होने की बात कही किंतु दादी ने ध्यान नही दिया.इसके बाद पिता ने कई बार गोली खिलाकर यही हरकत की.आखिर एक दिन पीडिता ने अपनी दादी और परिजन को ये घटना बता दी तब आरोपी पिता को समझाया भी गया.
इसके बाद पिता ने पीडिता की पिटाई करते हुए आगे से किसी को कुछ बताया तो जान से मारने की धमकी दी.1 दिसंबर को फिर से पिता ने पीडिता को गोली खाने को कहा तो पीडिता ने मना कर दिया,उसे जबरदस्ती गोली खिलाकर बाप ने फिर से वही हरकत की.बाप की इन करतूतों से तंग आ कर अगले दिन यानी 2 दिसंबर को पीडिता बाप के खिलाफ पुलिस में शिकायत देने के लिए चिखली शहर पहोंची किंतु वे घबरा गई।
जिसे ईस हालत में देख रयत क्रांती संघटन के विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत ढोरे पाटील , पत्रकार युसूफ शेख , तथा अन्य कुछ लोगों ने स्थानिक पुलिस को बताया तब चिखली पुलिस ने पीडिता को उसकी आपबीती सुनकर उसे अंढेरा पुलिस थाने ले जाया गया जहां पीडिता की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ बलात्कार व पोस्को कानून के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले की अधिक जांच थानेदार नरेंद्र ठाकरे कर रहे है. बाप बेटी के पवित्र रिशते को कालणकीत करणे वाली घटी इस घटना से क्षेत्र मे सणसणी फैल गई है आरोपी को फांसी की सजा दि जाये ऐसी मांग रयत क्रांती संघटन के विदर्भ अध्यक्ष प्रशांत ढोरे पाटील ने की है