बढ़ेंगी अमित शाह की मुश्किलें? पवार ने दिए लोया मामले की फिर से जाँच कराने के संकेत
नई दिल्लीः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने सीबीआई की विशेष अदालत के जज लोया की मौत के मामले में ऐसे संकेत दिए हैं जिससे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शरद पवार ने कहा है कि यदि मांग होती है और इसकी ज़रूरत पड़ती है तो सीबीआई जस्टिस बृजगोपाल हरकिशन लोया की मौत के मामले की जांच कराई जानी चाहिए।
जानकारी के लिये बता दें कि जस्टिस लोया सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे थे, उनकी अचानक मौत पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे। सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में अमित शाह भी अभियुक्त थे, लेकिन अदालत ने बीएच लोया की मौत अमित शाह को बरी कर दिया है। हालांकि इसके बाद भी जब तब लोया की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होने के आरोप लगाए जाते रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में एनसीपी शिवसेना और कांग्रेस ने मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई है। सरकार गठन के बाद शरद पवार ने एक स्थानीय मराठी न्यूज़ चैनल ‘एबीपी माझा’ को इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं नहीं जानता। मैंने अख़बार में छपे कुछ आर्टिकल्स में पढ़ा था कि महाराष्ट्र के लोगों के बीच इस तरह की बातें हो रही हैं, कि जस्टिस लोया की मौत के मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए।
अभी मुझे इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है। अगर जांच की मांग हो रही है, तो इस बारे में सोचा जाना चाहिए। देखा जाना चाहिए कि किस आधार पर ये मांग की जा रही है? इसमें क्या सच्चाई है? इन बातों की छानबीन होनी चाहिए। अगर इसमें कुछ ठोस है, तो दोबारा जांच करवाई जानी चाहिए। अगर जांच की मांगों में कोई वज़न नहीं है, तो फिर किसी के ऊपर भी निराधार आरोप लगाना सही नहीं है।