अंजना ओम कश्यप पर अलका का एक और हमला, कहा ‘पत्रकारिता छोड़ कर कहीं कोई दूसरा रोज़गार खोज लो…’
नई दिल्लीः कांग्रेस की तेज़तर्रार नेता अलका लांबा ने आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप पर एक बार फिर हमला बोला है। अलका इस बात से नाराज़ हैं कि हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डी का नाम सार्वजनिक क्यों किया गया।
बता दें कि हैदराबाद में डॉक्टर रेड्डी को बलात्कार के बाद जलाकर मार दिया गया था। इस घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा दिखाई दे रहा है, और दोषियों को फांसी देने की मांग की जा रही है। इसी विषय पर टीवी चैनल आज तक पर एक डिबेट में कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने अंजना ओम कश्यप को जमकर लताड़ा था।
अब अलका ने आज तक की एंकर के उस ट्विट को आधार बनाकर हमला बोला है जिसमें अंजना ने डॉक्टर रेड्डी की पहचान सार्वजनिक कर रखी है। इससे नाराज़ अलका ने अंजना ओम कश्यप को पत्रकारिता छोड़कर कुछ और काम करने की सलाह दी है।
बता दें कि अलका ने जिस ट्वीट को लेकर आज तक की एंकर पर निशाना साधा है उसमें अंजना ने लिखा है कि डॉ प्रियंका रेड्डी या रोजा के साथ आज भी ख़ौफ़नाक गैंगरेप क्यों होते हैं, क्यों ऐसी क्रूर हत्या होती है? संबंध सीधा न्यायतंत्र से है।सुनिए आज नर्भया की माँ को,आज तक उन दरिंदों को फांसी नहीं हुई है, वजह सुनिए! हर दिन मरती है माँ, हर दिन ‘बच निकला’ ये सोच कर सोता है रोपिस्ट हत्यारा।
इस पर टिप्पणी करते हुए अलका ने कहा कि अंजना ओम कश्यप आप कल आज तक के लाइव शो में मुझे कह रहीं थीं कि “हम सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का सम्मान करते हैं”. रेप पीड़िता का नाम मैंने लिया है. कुछ तो शर्म करो… बेहतर होगा पत्रकारिता छोड़ कर कहीं कोई दूसरा रोज़गार खोज लो. अंजना ओम मोदी… Sorry अंजना ओम कश्यप.