अमेठी: डीएम और एसपी ने किया जगदीशपुर, जायस कस्बे में फ्लैग मार्च, खुराफाती लोगों को दी चेतावनी
आदित्य कुमार
अमेठी। कल यानी 6 दिसंबर बाबरी विध्वंस दिवस को लेकर अमेठी पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क है आपसी सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अमेठी में जिलाधिकारी अरुण कुमार के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने आज कस्बा जगदीशपुर व जायस में 6 दिसंबर अयोध्या प्रकरण को लेकर पुलिस व संभ्रांत नागरिकों के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति एवं सद्भाव का वातावरण कायम रखने की अपील किया।
अधिकारियों ने जगह-जगह रुककर लोगों से बातचीत की। इस दौरान लोगों को अफवाहों से सावधान रहने के लिए भी सचेत किया। अमेठी में जिलाधिकारी अरुण कुमार और एसपी ख्याति गर्ग ने जगह-जगह लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया व अन्य किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।
उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कानून हाथ में लेने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक व माहौल बिगाड़ने वाली पोस्ट न डालें और न ही लाइक व शेयर करें। इस दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना महात्मा सिंह, उप जिलाधिकारी तिलोई सुनील त्रिवेदी, सीओ राजकुमार, थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल व संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
अमेठी एसपी ख्याति गर्ग ने मीडिया के जरिए अमेठी में शांति व्यवस्था रखने की अपील की है अमेठी एसपी ने अफवाहों से दूर रहने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज को फॉरवर्ड ना करने की अपील करने के साथ किसी भी विषम परिस्थिति और अप्रिय घटना के संदेह को देखते हुए सोशल मीडिया सेल और अमेठी पुलिस की मदद लेने की भी अपील की है।
अमेठी एसपी ख्याति गर्ग ने यह भी कहा की प्रशासन और पुलिस आप सब के सौंदर्य और आप सब की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध एसपी ने कहा कि हम आप सभी को आश्वस्त करते हैं कि हमारा सोशल मीडिया सेल 24 घंटे काम कर रहा है।
हमने शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए सभी थानों पर पीस कमेटी की मीटिंग की है इसके साथ ही हमारी पुलिस पूरी तरीके से सक्रिय हैं एसपी ने सार्वजनिक रूप से सभी लोगों से अपील की वे आपसी सौहार्द बनाकर रखें और किसी भी अप्रिय घटना को घटित ना होने दें