निर्मला पर फूटा न्यूज़ एंकर रूबिका का गुस्सा, कहा ‘कल को आप कहेंगी मेरी नौकरी…..’
नई दिल्लीः केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्याज पर दिए गए बयान पर विवाद शुरु हो गया है। उनके बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। बता दें कि निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा था कि मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां लहसुन प्याज नहीं खाया जाता, इसलिये मुझे प्याज़ की क़ीमत की परवाह नहीं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में प्याज़ के दाम अचानक से बढ़कर सवा सौ रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। प्याज की बढ़ती क़ीमतों के बाद विपक्षी पार्टियां प्रदर्शन कर रहीं हैं।
ऐसे में निर्मला सीतारमण द्वारा प्याज पर इस तरह का बयान देकर उन्होंने विपक्ष को एक और मुद्दा दे दिया है। उनके बयान के बाद उनकी आलोचना हो रही है। एबीपी न्यूज़ की एंकर रूबिका लियाक़त ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बेहद आपत्तिजनक बयान निर्मला जी। कल को आप कहेंगी मेरी नौकरी सुरक्षित है देश में नौकरियों की कमी से मेरा क्या वास्ता!
वहीं वरिष्ठ पत्रकार अजित अंजुम ने निर्मला सीतारमण का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि ‘राष्ट्रहित’ में आत्म संयम कितना जरूरी है ये कोई वित्त मंत्री जी से सीखे.लानत है उनपर जो प्याज खा -खाकर कीमतें बढ़ा देते हैं. पकौड़ा रोजगार योजना की आपार सफलता के बाद अब प्याज -लहसुन छोड़ो आंदोलन की ज़रूरत है. अरबों टन प्याज बचेगा तो मंदी भी खत्म होगी.
अजित अंजुम ने सवाल किया कि वित्त मंत्री ने क्यों कहा कि मैं लहसुन -प्याज नहीं खाती So don’t worry ..? वैसे आईडिया अच्छा है पूरा देश अगर प्याज खाना छोड़ दे तो बढ़ती कीमत का टेंशन भी खत्म. तो ये बता दीजिए कब कब उपवास करती हैं ताकि उसका पालन करके आटा-दाल का खर्चा भी लोग कम करें. एक शाम डाइटिंग भी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी से आईडिया लेकर अपना डाइट प्लान बना लें.ज्यादा महंगे आइटम खाने की आदत छोड़ दें.घी -तेल से लेकर दूध तक खाना छोड़ खर्च में कटौती करें.महंगी सब्जियों के बदले कुछ सस्ते आइटम एक्सप्लोर करें. कम खाकर बचाएगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया।