50 मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानी, जिनके साथ इतिहास ने किया धोखा !
50 नाम आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें स्कूल की किताबों में नहीं पढ़ाया जाते लेकिन इन महापुरूष क्रान्तिकारियों ने देश की आजादी में महत्तवपूर्ण योगदान दिया है।
मुसलमानों को गालियां देकर उल्टी सीधी टिप्पणियां करके इस देश में बहुत से लोग ऐसे हैं जो मंत्री और विधायक और सांसद तक बन गए। वहीं बहुत से ऐसे एंकर भी हैं जिनका काम ही मुसलमानो पर तरह तरह आरोप लगाना और उन्हें देशद्रोही साबित करना है। और ऐसा करने में इन तथाकथित एंकरो ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर भी तरह तरह के झूठे आरोप लगाए हैं।
डॉ. मग्फूर अहमद एजाज़ी 2. मौलाना मंज़ूर एहसान एजाज़ी 3. आसिफ अली 4. अरुणा आसिफ अली 5. मौलाना मुहम्मद जौहर अली 6. मौलाना शौकत अली 7. बी आमना (आबादी बेगम) 8. इनायत अली 9. शहीद पीर अली 10. अली विलायत 11. अली वारिस 12. अब्दुल क़य्यूम अंसारी 13. डॉ मुख़्तार अहमद अंसारी 14. बत्ताख मियाँ अंसारी 15. मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद 16. हैदर अली 17. अशफाक़उल्ला खान 18. शेह्नावाज़ खान 19. सैफुद्द्दीन कित्च्लेव 20. रफ़ी अहमद किदवई 21. फैजुल हक़ खैराबादी 22. मौलाना इमदादुल महाजिर मक्की 23. मौलाना हुसैन अहमद मदनी 24. बेग़म हज़रत महल 25. डॉ सय्यद महमूद 26. इनयातउल्लाह खान मशरिकी 27. हसरत मुहानी 28. ओबैदुल्लाह सिन्धी 29. मौलाना आज़ाद सुबहानी 30. प्रोफेसर अब्दुल बारी 31. मौलवी मुहम्मद बाकिर 32. शेख़ भिकारी 33. कर्नल महबूब अहमद 34. शफ़ी दाउदी 35. मौलाना मजहरुल हक़ 36. मौलाना मेह्मूदुल हसन 37. अली इमाम 38. हसन इमाम 39. अल्लामा इक़बाल 40. खान अब्दुल गफ्फार खान 41. हकीम अजमल खान 42. बदरुद्दीन तय्यब जी 43. टीपू सुल्तान 44. मुहम्मद युनुस 45. डॉ जाकिर हुसैन 46. बहादुर शाह ज़फर 47. बेगम जीनत महल 48. अल्लाह बक्श सुमरो 49. मौलाना हिफजुर रहमान 50. अताउल्लाह शाह बुख़ारी