बहराइच में असली पुलिसकर्मियों के हत्थे चढ़े तीन नकली पुलिस वाले, किसानों से जबरन कर रहे थे वसूली
बहराइच: यहां पुलिस ने सोमवार को तीन नकली पुलिस वालों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि, तीनों आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर कोतवाली नानपारा क्षेत्र में मवेशी खरीदकर घर जा रहे किसानों से वसूली करने में जुटे थे। लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ लिया। पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज पुलिस ने उन्हें जेल रवाना कर दिया गया। पकड़े गए आरोपित कोतवाली नानपारा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
कोतवाल नानपारा संतोष सिंह ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर तिलक निवासी मंसूर अली पुत्र राहत अली ग्रामीण कादिर पुत्र नादिर, अब्दुल मन्नान पुत्र मंसूर व पंडित पुरवा निवासी अनीस पुत्र कल्लू के साथ मोतीपुर थाना क्षेत्र के परवानी गौढी बाजार से सोमवार को मवेशी खरीदकर नवाबगंज जा रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के नहर पुलिया के पास तीन लोगों ने मवेशी लदे वाहन को रोक लिया। स्वंय को पुलिस बताते हुए तीनों ने वाहन में बैठे लोगो की पिटाई कर 50 हजार रूपये की मांग की।
पैसे न मिलने पर सभी को पशु तस्करी में जेल भेजने की धमकी दी गई। वाहन में बैठे ग्रामीणों ने पैसे मंगाने के बहाने घटना की सूचना पुलिस व परिवारीजनों को दी। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर सभी आरोपित भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने सभी को घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपित अमित कुमार पुत्र सुंदर लाल निवासी मसूद नगर बस्थनवा, समीर पुत्र शब्बीर निवासी चरसंडा माफी व गुड्डु अंसारी पुत्र मुहम्द रईस निवासी लक्ष्मनपुरवा अंगनापुर कोतवाली नानपारा क्षेत्र के रहने वाले हैं। कोतवाल ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ वसूली व मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं।