बिलासपुर में युवती के साथ बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों ने किया गैंगरेप, सभी आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। शनिवार की देर रात युवती अपनी सहेली के साथ महिला थाने पहुंची और अपने साथ हुई वारदात के बारे में पुलिस को बताया।
युवती ने बताया कि उसके साथ उसके ब्वाय फ्रेंड ने अपने दो अन्य साथियों ने मिलकर दुष्कर्म किया। तीनों ने उसके साथ मारपीट की और सुनसान जगह पर छोड़कर भाग निकले। पीड़िता ने फोन से अपनी सहेली को घटना की जानकारी दी तो वह मौके से लेकर उसे थाने पहुंची। घटना सरकंडा इलाके में हुई। पुलिस ने इस मामले में तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती वर्तमान में रायपुर में प्राइवेट जॉब करती है। यहां उसका परिचय रायपुर तेलीबांधा के ही मासूम बैग से हुआ। मासूम बैग के पिता बिलासपुर में काफी दिनों तक रहे थे, इसलिए वह यहां अक्सर अपने पुराने मित्रों के घर आता जाता था। जब युवती बिलासपुर एक सरकारी फॉर्म भरने आई तब मासूम बैग बिलासपुर में ही था। मासूम के बुलाने पर रात करीब 8 बजे युवती नूतन चौक के पास पहुंची। यहां से मासूम उसे अपने एक दोस्त के घर ले गया।
मासूम के साथी शशिकांत वैष्णव, रमेश साहू भी पहुंचे। इसके बाद घर छोड़ने के बहाने तीनों युवक युवती के साथ स्कूटी में निकले। अशोक नगर के रास्ते में ले जाकर सूनसान जगह पर गाड़ी रोकी गई। यहां युवकों ने युवती को डरा धमकाकर घटना को अंजाम दिया और भाग निकले। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले शशिकांत और रमेश चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। रात भर पुलिस तीनों युवकों को तलाशती रही और गिरफ्तार कर लिया।