अंबेडकर नगर: कल 6 दिसंबर को खुराफाती लोगों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
गणेश मौर्य
अंबेडकरनगर। 6 दिसंबर से पहले अयोध्या के नजदीकी जिलों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई ,6 दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी को देखते हुए जिले में सख्त सुरक्षा इंतजाम कर दिया गया हैं।
दिनांक 5 दिसंबर 19 को आयुक्त एमपी अग्रवाल एवं पुलिस महा निरीक्षक रेंज अयोध्या डॉक्टर संजीव गुप्ता द्वारा 6 दिसंबर के दृष्टिगत जनपद में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में अंबेडकर नगर जिले के टांडा तहसील सभागार में जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ अहम बैठक की गई।
अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस के दिन 6 दिसंबर को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जनपदभर में विजय दिवस और काला दिवस मनाने पर रोक रहेगी। स्याना की घटना के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करते हुए थाना प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अंबेडकर नगर एसपी आलोक प्रियदर्शी ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
खुफिया रिपोर्टों में भी छह दिसंबर को अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने की आवश्यकता जताई गई है। वैसे भी अयोध्या के नजदीक होने और मिश्रित आबादी होने के कारण जिला अंबेडकरनगर की गिनती संवेदनशील जिलों में होती है।
इसके मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने छह दिसंबर के दिन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपदभर में विशेष इंतजाम किए हैं। जनपदभर में धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पुलिस बल तैनात किया गया है।
सभी थाना प्रभारियों को लगातार गश्त करने, प्रत्येक घटना को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने, अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
विजय दिवस और काला दिवस मनाने पर सख्ती से रोक रहेगी। कप्तान ने बताया कि माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।