सहारनपुर पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, अवैध असलहे, कारतूस बरामद
रिपोर्ट : राजीव कुमार
सहारनपुर : कुछ माह पूर्व थाना चिलकाना क्षेत्र के ग्राम मनोहरपुर निवाशी मौ० रागिब पुत्र जमील रात्रि के समय अपने गाँव मे ही शादी में गया हुआ था उसके बच्चे सो रहे थे तभी कुछ अज्ञात चोरों में उसके घर मे घुसकर नगदी व जेवरात एवं 2 नाली बन्दूक 12 बोर मय जिन्दा कारतूस सहित अन्य समान चोर चोरी कर ले गए थे।
जिसके सम्बन्ध में थाना चिलकाना में अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।जिस पर थाना चिलकाना प्रभारी मनोज चौधरी ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए अपनी टीम के साथ मिलकर इस चौरी में सम्मिलित अभियुक्त मौ०जावेद पुत्र अल्लाहदीया,
मौ० अमजद पुत्र आतर हुसैन व मौ० आशु पुत्र जुल्फक्कार को ग्राम दुमझेड़ा शाहजहापुर रॉड पर बंद पड़े होटल से गिरफ्तार किया।
इस पूरी घटना का अनावरण करते हुए सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि थाना चिलकाना क्षेत्र के एक गांव में गत कुछ माह पूर्व चोरी हुई थी।जिस के संबंध में थाना चिलकाना पर अज्ञात चोरों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज था।
जिस पर हमारी पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से चोरी की दोनली बंदूक, 20 जिंदा कारतूस, 2 अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ एक पेचकस हथोड़ा सरिया आदि सामान बरामद किया है।
जिसमें तीनों पकड़े गए चोरो को पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। वह चोरों के दो साथी मौके का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर भाग गए। जिनको पकड़ने की पुलिस हर संभवत प्रयास कर रही है। वह भागे चोर भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।