बलरामपुर में आयोजित हुई एक दिवसीय जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
इकबाल खान
बलरामपुर। समग्र शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत समेकित शिक्षा योजना के तहत एक दिवसीय जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट स्टेडियम, बलरामपुर में किया गया।
विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, रस्सी कसी, दौड़, गुब्बारा फोड़, नाटक, पालीथिन, रंगोली आदि प्रतियोगिता में दिव्यांजन बच्चों ने भाग लिया और सभी बच्चों ने अपने हुनर को दिखाया।
दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिता में गुब्बारा फोड़ में प्रथम विजेता के रूप में रोहित कुमार, द्वितीय सुनील, तुतीय आशियाना ने पुरस्कार जीता। वहीं कुर्सी दौड़ में प्रथम विजेता के रूप में युधिष्ठिर, द्वितीय इन्द्रदेव, तृतीय जमशेद ने बाजी मारी।
50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सलोनी प्रथम, आयशा द्वितीय, रंजना तृतीय विजेता रहे। मेंहदी प्रतियोगिता में आयशा खातून प्रथम, सुमन द्वितीय, सुनीता तृतीय, 100 मीटर दौड़ में विनय प्रथम, मुकेश वर्मा द्वितीय, अंकित तृतीय, बड़े बच्चों की दौड़ में आरिफ प्रथम, नावेद द्वितीय, मुबारक तृतीय स्थान के लिए पुरस्कार जीता।
इस दौरान जिला समन्वयक समेकित शिक्षा की आभा त्रिपाठी, पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिहर प्रसाद, जिला क्रीडा अधिकारी, खेल शिक्षक राकेश गुप्ता, आई0टी0/आर0टी0 समस्त शिक्षा क्षेत्रों के विद्याभूषण, प्रतिमा सिंह, मेराज अहमद मंसूरी, सत्येन्द्र चन्द्रमणि, राकेश, शाह मोहम्मद, सुजीत, देशबन्धु, कमलेश, मीरा, पूजा, सुरेश तालुकदारे वर्मा, सुमन, कुसुम, कमलेश मौजूद रहे। जिसमें संचालन कर्ता सुधीर कुमार, अध्यापक प्रा0 वि0 जमुनी गैसड़ी एवं मेराज अहमद आई0टी0 गैसड़ी द्वारा किया गया।