लाईव डिबेट में अलका लांबा ने लगा दी अंजना की क्लास, वीडियो वायरल लोग बोले ‘शेम ऑन अंजना’
नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी की तेज तर्रार नेता और दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा सीट से पूर्व विधायक अलका लांबा ने आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप की जमकर क्लास लगाई है। अलका इस बात से नाराज़ थीं कि हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डी के साथ हुई दरिंदगी के बाद मीडिया में पीड़िता का नाम बताया गया। इसी को लेकर अलका ने आज तक की एंकर की जमकर क्लास लगा दी।
डिबेट के दौरान अलका भाजपा पर निशाना साधने से भी नहीं चूंकीं, उन्होंने बलात्कार के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर, और चिन्मयानंद के बहाने भाजपा पर भी निशाना साधा। इस डिबेट के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप कुछ बोल ही नहीं पा रहीं थीं, वे बार बार अलका के गुस्से को कम करने की कोशिश करतीं रहीं लेकिन अलका लांबा रुकीं नहीं, उन्होंने एक के बाद एक कई हमले बोले, और आख़िर में शेम ऑन यू आज तक, शेम ऑन यू अंजना कहकर चलीं गईं।
अलका लाबां का यह वीडियो थोड़ी देर में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लोग जहां अलका लांबा की तारीफें कर रहे हैं, वहीं ट्विटर पर शेम ऑन यू अंजना ट्रेंड भी चला रहे हैं। अलका का वीडियो लालू यादव की पार्टी आरजेडी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी पोस्ट किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि चमचों की चमचई की पोल आने वाले समय में ऐसे ही खुलती रहेगी। ये मोहतरमा राजद की जीत पर मुँह बनाकर बोल रही थी कि बिहार से बुरी ख़बर आ रही है। आजतक के सिलेक्टिव जर्नलिज़म और सिलेक्टिव जर्नलिस्ट का यही हश्र होगा। आजकल लोग आजतक की घृणा और नफ़रती पत्रकारिता पर मुँह पर थूक के जा रहे है।
क्या है मामला
दरअस्ल हाल ही में हैदराबाद में एक डॉक्टर रेड्डी देर रात अपने घर लौट रहीं थीं, रास्ते में उनकी स्कूटी खराब हो गई, जिसके बाद उन्होंने अपनी बहन को फोन करके बताया, वे अपनी बहन से बात कर ही रहीं थीं कि इसी बीच कुछ लोग आए और उन्होंने मदद करने के लिये कहा, इस पर डॉक्टर रेड्डी ने फोन कट कर दिया। उसके बाद उनका फोन बंद जाता रहा, अगले दिन डॉक्टर रेड्डी की जली हुई लाश मिली, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि डॉक्टर रेड्डी के साथ बलात्कार भी किया गया और उसके बाद उन्हें जलाकर मारा गया है।
आज तक ने सबसे पहले इस डॉक्टर रेड्डी का नाम सार्वजनिक किया था। आज तक एंकर अंजना ओम कश्यप ने इसे लेकर कई ट्वीट किये थे। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि डॉ प्रियंका रेड्डी या रोजा के साथ आज भी ख़ौफ़नाक गैंगरेप क्यों होते हैं, क्यों ऐसी क्रूर हत्या होती है? संबंध सीधा न्यायतंत्र से है।सुनिए आज नर्भया की माँ को,आज तक उन दरिंदों को फांसी नहीं हुई है, वजह सुनिए! हर दिन मरती है माँ, हर दिन ‘बच निकला’ ये सोच कर सोता है रोपिस्ट हत्यारा।
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि प्रियंका का हँसता चेहरा जब जली हुई लाश बनकर मिले समझो,जले तुम भी हो. सियासतदानों हर रोज़ की तरह तुम्हें अच्छी नींद आई है,समझो, तुम भी जले हो. पुलिसवालों तुम लड़कियों का ग़ुस्सा रोकने निकले हो तो समझो तुम भी जले हो, उसकी राख में अपनी कालिख देखो, चीखें सुनो, सुनो अदालतों,सुनो,कान खोलो