अमेठी डीएम ने किया जवाहर नवोदय विद्यालय का औचक निरीक्षण, खामियों पर जताई नाराजगी
आदित्य कुमार
अमेठी। बीते 14 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र अभय सिंह की निर्मम हत्या के बाद हमेशा चर्चा में रहे केंद्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय का आज अमेठी डीएम अरुण कुमार ने औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में मौजूद खामियों को देखकर कड़ी नाराजगी जताई और विद्यालय प्राचार्य के साथ मेस प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए दरअसल अमेठी का जवाहर नवोदय विद्यालय आए दिन हमेशा चर्चा में रहा है बीते 14 जनवरी को हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार अजय सिंह के बेटे अभय सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में निर्मम हत्या कर दी गई और हत्याकांड के साक्ष्य को छुपाने के लिए उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया।
1 साल बीत जाने के बाद भी छात्रा हत्याकांड का खुलासा ना हो सका इसके साथ ही या विद्यालय आए दिन हमेशा सुर्खियों में रहा है आज अमेठी डीएम अरुण कुमार ने विद्यालय परिसर का औचक निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान छात्रावास मेस सहित विद्यालय की छात्र उपस्थिति रजिस्टर सहित अन्य कई बेसिक चीजों का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम को विद्यालय परिसर में काफी कमियां मिली जिसको देखकर डीएम का पारा चढ गया बिना देरी के जिलाधिकारी अरुण कुमार ने विद्यालय के प्राचार्य संजीव सक्सेना और मेस प्रभारी नीता उपाध्याय के खिलाफ उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के नाम, पदनाम सहित सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि उनका चरित्र सत्यापन कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने सभी स्टाफ व प्रधानाचार्य को निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।