कासगंजः दसवीं की दलित छात्रा के साथ गांव के ही चार लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
कासगंज। देश में इन दिनों हैदराबाद की 26 वर्षीय डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की बलात्कार के बाद हत्या पर शोक और नाराजगी जाहिर की जा रही है। उधर उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक नाबालिग दलित छात्रा से उसके ही गांव के चार युवकों ने कथित रूप से बलात्कार किया।
घटना कासगंज जिले के सिढ़पुरा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक गाँव की बताई जा रही है। 10 वीं कक्षा की छात्रा, को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लड़की रविवार शाम को एक कार्यक्रम में शिरकत करने गई थी, जहां से उसके गांव के चार लोग उसे जबरन उठा ले गए और एक-एक कर उसके साथ बलात्कार किया।
आरोपियों की पहचान अंकित, घनश्याम, सुरेश और पुष्पेंद्र के रूप में हुई है और पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये चार टीमों का गठन किया है। आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में इन चारों के खिलाफ नामजद किया गया है और सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।
संभल में सामने आई ऐसी ही घटना
बता दें कि इसी तरह की एक घटना संभल जिले में सामने आई थी जहां एक 16 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार किया गया था और फिर उसे जला दिया गया था। कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को संभल बलात्कार पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया। पीड़िता नौ दिनों से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही थी, लेकिन आख़िरकार वह जिंदगी की जंग हार गई।
आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया गया। उसके साथ बलात्कार करने के बाद उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया। मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।