एटा: पूर्व बसपा नेता के यहां गुंडा टैक्स वसूलने पहुंचे BJP विधायक के करीबी गुंडे, जांच में जुटी पुलिस
एटा। बीजेपी के स्थानीय विधायक के करीबी बताने बाले लोगों द्वारा एक व्यापारी से रंगदारी मांगी, न देने पर उसकी दुकान से सामान ले गए और तीन दिन के अंदर रंगदारी न भेजने पर जान से मारने की धमकी दे गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैे।
मिरहची कस्बा निवासी अभिषेक माहेश्वरी पुत्र सोमेन्द्र बाबू की एटा-कासगंज मार्ग स्थित मिरहची कस्बा में 7 दुकानें बनीं हैं। दुकानों में व्यापार चल रहा है। आरोप है कि 27 नवंबर 2019 को मिरहची कस्बा निवासी महेश वर्मा पुत्र जवाहरलाल वर्मा, क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर निवासी लोकेन्द्र उर्फ रिन्कू पुत्र वीरपाल सिंह, क्षेत्र के ग्राम नगला नथा निवासी राकेश यादव पुत्र सुनहरीलाल यादव, क्षेत्र के ग्राम खैरपुर निवासी महेश वर्मा पुत्र शांतिप्रकाश वर्मा, क्षेत्र के ग्राम नगला श्याम निवासी जितेन्द्र पुत्र महेश सिंह के अलावा दो-तीन अन्य लोग हाथों में तमंचा लेकर गुंडई के बल पर वादी की दुकानों के ताले तोड़कर अंदर घुस गए। ये सभी लोग अपने आप को भाजपा के स्थानीय विधायक के करीबी बताते हैं। यही कारण है कि इन पर कार्रवाई न होने के चलते इनके हौंसले बुलंद हैं।
आरोप है कि दुकान में रखा आफिस का फर्नीचर ले गए और कह गए कि रंगदारी टैक्स देते रहो और जान सुरक्षित बनाए रखो, अन्यथा जान से हाथ धो बैठोगे। आरोप है कि अपने आप को सत्ताधारी विधायक का नजदीकी बताने वाले महेश वर्मा पुत्र जवाहरलाल वर्मा समेत सभी रंगबाज उसकी सम्पति पर अवैध कब्जा करना और अवैध रूप से वसूली करना चाहते हैं। जान से मारने की धमकी देते हुए एम.एल.ए. के चहेते होने की बात करते हुए आरोपियों ने तीन दिन में रंगदारी भिजवाने का समय दिया। पीड़ित ने मामले की तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की, इस पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।
कोतवाली मिरहची इंस्पेक्टर सीताराम सरोज ने बताया कि महेश वर्मा, लोकेन्द्र, राकेश यादव, महेश वर्मा, जितेन्द्र के अलावा दो तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धारा-395, 384 और 506 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपितों की तलाश में पुलिस जुट गई। उन्होंने बताया कि सोमवार को दोपहर पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी महेश वर्मा पुत्र जवाहरलाल और लोकेन्द्र उर्फ रिन्कू पुत्र वीरपाल को गिरफ्तार कर लिया गया, फरार आरोपितों की तलाश जारी है।
दबंगों का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी बर्तन व्यापारी सुमंत कुमार पुत्र नंदकिशोर की जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते थे, इसको लेकर दबंगों द्वारा व्यापारी का निर्माण कार्य रुकवाकर हाथापाई की थी। लेकिन सूचना पर पुलिस पहंुच गई थी, इसलिए मामला रफादफा हो गया था, लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई इसलिए नहीं की थी कि ये दबंग लोग अपने आप को बीजेपी विधायक के नजदीकी बता रहे थे।