रायबरेली: सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए लेखपालों ने BJP मंडल अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
अजय प्रताप सिंह
लालगंज/रायबरेली। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा लालगंज अध्यक्ष धर्मराज सिंह ने भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव प्रकाश पांडेय को 12 सूत्रीय मांग पत्र सौपा है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर मांगे पूरी कराने का प्रयास करेंगे।
श्रीसिंह ने कहा कि लेखपालों की मांगो को लेकर बार बार आश्वासन दिए गए लेकिन शासनादेश निर्गत नही किया गया। पहले से जारी शासनादेशों का क्रियान्वयन नही कराया जा रहा। ईडिस्ट्रिक्ट योजना में पांच रूपये प्रति प्रमाणपत्र एवं 251 रूपये प्रति माह इंटरनेट भत्ता भुगतान भी नही किया गया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का काम लेखपालों से कराया गया लेकिन सरकार से जारी इंसेंटिव हेतु बजट में लेखपालों को भुगतान नही किया गया। मंत्री मो. अमीन ने कहा कि लेखपालों को क्षेत्र में काम करने व तहसील आवागमन के लिए महज तीन रूपये 33 पैसे प्रतिदिनयात्रा भत्ता दिया जाता है।
जबकि ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारी को सात सौ, खंड शिक्षाधिकारियों को 12 हजार व समन्वयकों को तीन हजार रूपये प्रतिमाह यात्रा भत्ता देने का शासनादेश निर्गत किया गया हैं। 95 प्रतिशत लेखपाल 35 वर्ष की सेवा पर भी बिना प्रमोशन उसी पद से सेवानिवृत्त हो जाते हैं।
जबकि अन्य विभागों में कर्मचारी सेवाकाल में तीन तीन प्रमोशन प्राप्त करते रहे हैं। राजस्व निरीक्षक के 1405 अतिरिक्त पदों का सृजन भी स्वीकृत नही किया जा रहा। ग्रेडपे में भी विसंगतियां हैं। इस मौके पर लेखपाल प्रियम पांडेय आदि मौजूद रहे।