जौनपुर /मुख्यालय रियाजुल हक आज 4 दिसंबर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर किया गया किसानों के गन्ना मू...
जौनपुर /मुख्यालय
रियाजुल हक
आज 4 दिसंबर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर किया गया किसानों के गन्ना मूल्य के समर्थन में व पराली जलाए जाने के खिलाफ व कानून व्यवस्था,पूर्वांचल विश्वविद्यालय में व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ अर्ध निर्मित सेतु पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराए जाने की मांग को लेकर के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेसियों ने 5 सूत्री मांग को लेकर के धरना दिया और कहा कि प्रदेश में जनपद जौनपुर के गन्ना किसानों का 450 समर्थन मूल्य को बढ़ाया जाए प्रदेश की योगी सरकार किसान गुहार लगाकर थक चुके हैं उत्तर प्रदेश में धान की पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ बनाए गए मुकदमे में सरकार तुरंत वापस ले पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव विवादों के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं कुलपति महोदय अपनी कार्यप्रणाली की निंदा को लेकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इतिहास में सबसे अधिक आलोचना झेलने वाली कुलपति हैं कुलपति जी के कार्यकाल में तमाम प्रकार की अन्य अत्याचार व भ्रष्टाचार हुए हैं न्यायिक जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाए और जनपद जौनपुर में आए दिन लूट हत्या डकैती बलात्कार हो रहा है अपराधियों का बोलबाला है जनपद में गुंडाराज कायम है जिससे जनपद के व्यापारी व जनता भय खौफ में जी रही है और धरने में वरिष्ठ अधिवक्ता व कांग्रेसी नेता राधेश्याम पांडे,नियाज़ ताहिर शेखू,देवानंन्द मिश्रा, सौरभ शुक्ला, विकास तिवारी,केडी सिंह,ने सभा को संबोधित किया इस अवसर पर आज़म ज़ैदी राकेश सिंह डब्बू,नीरज राय,विवेक सिंह,अनिल सोनकर, धर्मेंद्र निषाद,मनोज कुमार मिश्रा, राम प्रसाद पाल,धर्मराज,सद्दाम शमशाद,इंद्रमणि दुबे,सत्यवीर सिंह,गौरव सिंह सनी,नायाब हसन सोनू,सरफराज हुसैन,हसन जाहिद बाबू मुफ्ती,मुफ्ती मेहंदी,बेलाल नदीम,अशरफ,रूमी आबिदी,शिव मिश्रा,बब्बी खा,विनय तिवारी,अशरफ अली,आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे संचालन विशाल सिंह हुकुम ने किया।