JIO यूज़र्स के लिए खुशखबरी: जियो ने ₹351 का नया प्लान किया लांच, अब ग्राहकों को मिलेगा ज्यादा फायदा
रिलायंस जियो ने कम्युनिकेशन इंडस्ट्री में काफी बदलाव किये तथा टेलीकॉम दुनिया को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. जियो कंपनी टेलीकॉम मार्केट की ऐसी पहली कंपनी बनी जिसने सबसे पहले लोगों को 4G इंटरनेट सेवाओं से रूबरू करवाया था. साथ ही जियो नहीं सस्ता इंटरनेट उपलब्ध करवाने का नया चलन शुरू किया था. लेकिन अब जियो कंपनी DTH तथा ब्रॉडबैंड की दुनिया में भी कदम रख चुकी है. आपको बता दें कि जियो कंपनी द्वारा जियो फाइबर के शुरुआती प्लान ₹699 से शुरू होकर ₹8499 तक रखे गए थे.
सीधे शब्दों में कहीं तो एक ही प्लान में जियो डीटीएच, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग तथा ब्रॉडबैंड की सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है. पहले जियो फाइबर के प्लान ₹699 रुपए से शुरू थे लेकिन अब जियो ने 2 नए प्लान लॉन्च कर दिए हैं. कीमत की कब बात करें तो पहले प्लान की कीमत ₹199 रखी गई है जबकि दूसरे प्लान की कीमत ₹351 रखी गई है.
जियो कंपनी के नए 199 रुपए वाले फाइबर प्लान में जियो ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा, कॉम्प्लिमेंट्री टीवी वीडियो कॉलिंग पूरे 7 दिनों के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा. वहीं पर दूसरी ऑफर के बारे में बात करें ₹351 में 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध करवाया है. इस ऑफर से ग्राहकों के बीच खुशी की नई लहर दौड़ गई है.
कारण यह है कि 351 रुपए वाले ऑफर में जियो फाइबर ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 50 जीबी डेटा, 10 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ, कॉम्प्लिमेंट्री टीवी वीडियो कॉलिंग जैसी सभी सुविधाएं पूरे 30 दिनों तक उपलब्ध करवा दी जाएंगी. मतलब साफ है कि एक ही प्लान में सभी तरह के बेनिफिट किफायती कीमत में मिल जाएंगे. सीधे शब्दों में कहें तो जियो डीटीएच, जियो लैंडलाइन, जियो ब्रॉडबैंड जैसी सुविधाओं का आनंद एक ही प्लान में लिया जा सकता है. जियो ने यह सस्ता प्लान उपलब्ध करवाकर कई सारी कंपनियों को चौंका कर रख दिया है, अब जियो ने टेलीकॉम मार्केट में नई जंग शुरू कर दी है.