शिवाकांत अवस्थी शिवगढ़/रायबरेली: क्षेत्र की न्याय पंचायत बसंतपुर सकतपुर में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जावेद आलम की अध्यक्षता में पंडित द...
शिवाकांत अवस्थी
शिवगढ़/रायबरेली: क्षेत्र की न्याय पंचायत बसंतपुर सकतपुर में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जावेद आलम की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ शिवगढ़ पशु चिकित्सालय के पशु अधिकारी डॉक्टर जावेद आलम, जिला पंचायत सदस्य पदमा सिंह, प्रतिनिधि रविराज सिंह, ग्राम प्रधान समर बहादुर सिंह, हरदोई के पशु चिकित्सा अधिकारी सुरेश चंद्र द्वारा संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पमाला चढ़ाने के उपरांत फीटा काटकर मेले का शुभारंभ किया गया। मेले में आयोजित गोष्ठी में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुरेश चंद, डॉ0 धनंजय सिंह ने पशुपालन विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी।
आपको बता दें कि, पशुपालकों को उन्नत नस्ल की बछिया उत्पन्न करने हेतु वर्गीकृत वीर्य के संबंध में जानकारी दी गई। वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जावेद आलम द्वारा पशुपालकों को टीकाकरण की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। पशु आरोग्य मेले में आए करीब 500 पशुओं का नि:शुल्क इलाज करके पशुपालकों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
इस अवसर पर किसान यूनियन के सुखदेव सिंह, शत्रुघ्न सोनी, पैरावेट विवेक ऋषि, पैरावेट करुणा शंकर सहित सैकड़ों पशुपालक मौजूद रहे।
शिवगढ़/रायबरेली: क्षेत्र की न्याय पंचायत बसंतपुर सकतपुर में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जावेद आलम की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ शिवगढ़ पशु चिकित्सालय के पशु अधिकारी डॉक्टर जावेद आलम, जिला पंचायत सदस्य पदमा सिंह, प्रतिनिधि रविराज सिंह, ग्राम प्रधान समर बहादुर सिंह, हरदोई के पशु चिकित्सा अधिकारी सुरेश चंद्र द्वारा संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पमाला चढ़ाने के उपरांत फीटा काटकर मेले का शुभारंभ किया गया। मेले में आयोजित गोष्ठी में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुरेश चंद, डॉ0 धनंजय सिंह ने पशुपालन विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी।
आपको बता दें कि, पशुपालकों को उन्नत नस्ल की बछिया उत्पन्न करने हेतु वर्गीकृत वीर्य के संबंध में जानकारी दी गई। वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जावेद आलम द्वारा पशुपालकों को टीकाकरण की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। पशु आरोग्य मेले में आए करीब 500 पशुओं का नि:शुल्क इलाज करके पशुपालकों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
इस अवसर पर किसान यूनियन के सुखदेव सिंह, शत्रुघ्न सोनी, पैरावेट विवेक ऋषि, पैरावेट करुणा शंकर सहित सैकड़ों पशुपालक मौजूद रहे।